Sambhal Violence: संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए हिंसा मामले में पुलिस अब तक सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. अब इसी बीच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल की है. SIT ने संभल में हिंसा के दौरान दंगा भड़काने के आरोप में मुल्ला अफरोज और गुलाम के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है.
SIT ने चार्जशीट में दो आरोपियों का जिक्र किया
स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने चार्जशीट दाखिल करते हुए दावा किया है कि संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बीच अफरोज और गुलाम ने भीड़ के साथ मिलकर फायरिंग की थी जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.
‘फायरिंग का मकसद दहशत फैलाना और माहौल को और ज्यादा खराब करना’
SIT ने इसके साथ ही दावा किया है कि इस फायरिंग का मकसद दहशत फैलाना और माहौल को और ज्यादा खराब करना था. बता दें कि संभल हिंसा से जुड़े मामले में SIT अब तक कुल 8 चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. 24 नवंबर को हुए हिंसा मामले में कुल 12 मुकदमे दर्ज किए गए थे. इसमें हत्या,जानलेवा हमला समेत अन्य मामले शामिल है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि 24 नवंबर, 2024 को एएसआई की एक टीम शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने पहुंची थी. जहां हिंदूवादी संगठनों की भीड़ “जय श्री राम” सहित कई अन्य नारे लगा रही थी. इस दौरान मस्जिद के बाहर मुसलमान भी जमा थे. जहां पुलिस ने मुसलमानों को हटाने बल का इस्तेमाल किया फिर प्रदर्शन कर रहे मुस्लिमों पर गोलियां भी चलाई. पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में पांच मुसलमानों की मौत हो गई. पुलिस ने मुस्लिम प्रदर्शनकारियों को “दंगाई” करार दिया और घटना के संबंध में कई मामले दर्ज किए.