Homeदेशसंभल के CO अनुज चौधरी के खिलाफ मुस्लिम युवक को बोलना पड़ा...

संभल के CO अनुज चौधरी के खिलाफ मुस्लिम युवक को बोलना पड़ा महंगा.. हुआ गिरफ्तार

आबाद नामक मुस्लिम युवक ने सीओ अनुज चौधरी द्वारा पिछले दिनों दिए गए आपत्तिजनक बयान के खिलाफ पोस्ट डाला था. इसके बाद क्या था.. आबाद को गिरफ्तार कर लिया गया.

Sambhal News: लगातार बयानों के कारण चर्चाओं मे बने रहने संभल के सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ बोलना मुस्लिम युवक को भारी पड़ गया. इतना ही नहीं उसे हवालात के हवा भी खाने पड़ी. आखिर उसकी गलती क्या थी…गलती यह थी कि आबाद नामक मुस्लिम युवक ने सीओ अनुज चौधरी द्वारा पिछले दिनों दिए गए आपत्तिजनक बयान के खिलाफ पोस्ट डाला था. इसके बाद क्या था.. आबाद को गिरफ्तार कर लिया गया. आईए पूरा मामला बताते हैं.

क्या लिखा था आबाद ने?

दरअसल, आबाद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था कि बकरीद साल में एक बार ही आती है. जिसे लगता है कि मांस और खून देखने से धर्म भ्रष्ट होता है, वो अपने घरों से बाहर न निकलें. जहां आबाद ने अनुज चौधरी की फोटो लगाई हुई थी. साथ ही हैस्टेग के साथ’अरेस्ट अनुज चौधरी’ लिखा था. इस पोस्ट के बाद आबाद की मंगलवार को गिरफ्तारी हुई है.

अनुज चौधरी के किस बयान के खिलाफ लिखा?

संभल के सर्किल अधिकारी अनुज चौधरी ने गुरुवार, 7 मार्च को शांति समिति की बैठक के दौरान कहा था, “जुमा साल में 52 बार आता है, होली साल में 1 बार आती है. मुस्लिम समुदाय के लोगों को यदि ये लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उस दिन घर से न निकलें.”

अनुज चौधरी ने आगे कहा था कि अगर होली के दिन घर से बाहर निकल रहे हैं तो उनका इतना बड़ा दिल होना चाहिए कि सभी एक जैसे हैं रंग तो रंग है. जिस तरह मुस्लिम समुदाय पूरे साल ईद का इंतजार करता है उसी तरह से होली का भी इंतजार हिंदू पक्ष करता है. होली रंग डालकर मिठाई खिलाकर मनाई जाती है और ईद में भी लोग सेवइयां बनाते हैं और एक-दूसरे के यहां जाते हैं. इसलिए आप एक-दूसरे का सम्मान करें.

गिरफ्तारी के बाद मांगी माफी

आबाद का हवालात से एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वह माफी मांगता दिख रहा है. वह कहता है कि मैं कस्बा शाहपुर का रहने वाला हूं. मैंने जो सीओ साहब पर टिप्पणी की है, उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं. यह गलती मुझसे दोबारा नहीं होगी. मैं पुलिस का सम्मान करता हूं. आगे से ये टिप्पणी कभी नहीं होगी और आगे से मैं लोगों को समझाऊंगा कि ऐसी टिप्पणी न करें.

spot_img
1,712FansLike
6,647FollowersFollow
118FollowersFollow
15,300SubscribersSubscribe