Sambhal News: पिछले कुछ समय लगातार शाही मस्जिद की वजह में चर्चा में रहे संभल अब एक नए विषय के साथ चर्चा में आ रहा है. बता दें कि संभल की शाही मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि यह हरिहर मंदिर है. इसके बाद कोर्ट ने ASI सर्वे का आदेश दिया था, जहां हिंसा भड़क उठी थी. इसके बाद से लगातार यह इलाका चर्चा में बना हुआ है. अब एक नए मामले को लेकर संभल चर्चा में आ गया है. तो आईए जानते हैं कि यह नया चर्चा कहां से शुरु हुआ और क्या है..
दरअसल पिछले कुछ समय से कुछ हिंदूवादी संगठनों ने संभल का नाम बदलने की सिफारिश की थी. हिंदूवादी संगठन सनातन सेवक संघ से जुड़े लोगों ने जिले के एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपते हुए संभल का नाम बदलने की मांग की थी.
‘संभल का नाम बदल दिया जाए तो लोगों को हैरत नहीं होनी चाहिए’
अब इस मामले में उत्तर प्रदेश शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा है कि वृंदावन और अयोध्या की तरह संभल भी हिंदू धाम है. संभल का जिक्र वेदों में भी मिलता है. उन्होंने यह भी कहा कि वेदों में संभल की पोराणिक नामों का जिक्र मिलता है.
गुलाब देवी ने आगे कहा कि इलाके की धार्मिक महत्व को देखते हुए संभल का नाम बदल दिया जाए तो लोगों को हैरत नहीं होनी चाहिए.
इन्होंने नाम बदलने की मांग की थी
बता दें कि हिंदूवादी संगठन सनातन सेवा संघ ने संभल का नाम बदल कर शम्भल करने की मांग की थी. जहां प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग की गई थी कि हिंदू धार्मिक ग्रंथों में संभल का जिक्र है और वेदों में संभल को हिंदू धाम बताया गया है, इसीलिए संभल का नाम बदल दिया जाए.