UCC will be implemented in Uttarakhand: उत्तराखंड में आज यानी कि सोमवार, 27 जनवरी को समान नागरिक संहिता (UCC) लागू किया जाएगा. इसी के साथ उत्तराखंड UCC लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूसीसी लागू करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
उत्तराखंड राज्य में सोमवार दोपहर लगभग 12:30 इस विधेयक को लागू किया जाएगा. जहां मुख्यमंत्री धामी एक यूसीसी पोर्ट की शुरूआत करेंगे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा, “राज्य में 27 जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू की जाएगी, जिससे उत्तराखंड स्वतंत्र भारत का पहला राज्य बनेगा जहां यह कानून प्रभावी होगा.”
‘UCC से समाज में एकरूपता आएगी’
मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि यूसीसी लागू करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिसमें अधिनियम की नियमावली को मंजूरी और संबंधित अधिकारियों का प्रशिक्षण शामिल है. यूसीसी से समाज में एकरूपता आएगी और सभी नागरिकों के लिए समान अधिकार और दायित्व सुनिश्चित होंगे. समान नागरिक संहिता प्रधानमंत्री जी द्वारा देश को विकसित, संगठित, समरस और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के लिए किए जा रहे महान यज्ञ में हमारे प्रदेश द्वारा अर्पित की गई एक आहुति मात्र है.
प्रिय प्रदेशवासियों,
राज्य में 27 जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू की जाएगी, जिससे उत्तराखंड स्वतंत्र भारत का पहला राज्य बनेगा जहां यह कानून प्रभावी होगा।
यूसीसी लागू करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिसमें अधिनियम की नियमावली को मंजूरी और…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 25, 2025
मुख्यमंत्री ने कहा कि समान नागरिक संहिता के अंतर्गत जाति, धर्म, लिंग आदि के आधार पर भेद करने वाले व्यक्तिगत नागरिक मामलों से संबंधित सभी कानूनों में एकरूपता लाने का प्रयास किया गया है.
UCC बीजेपी सरकार का बड़ा एजेंडा
समान नागरिक संहिता (यूसीसी) काफी लंबे समय से बीजेपी सरकार का बड़ा एजेंडा रहा है. और इसे देशभर में लागू करने की लगातार बात करती है. इसी बीच उत्तराखंड में लागातर दो बार सत्ता में आने के बाद वहां की धामी सरकार ने यूसीसी को लागू करने का फैसला लिया.