HomeदेशUPSC 2024 का रिजल्ट जारी.. जामिया मिल्लिया इस्लामिया RCA के 32 छात्रों...

UPSC 2024 का रिजल्ट जारी.. जामिया मिल्लिया इस्लामिया RCA के 32 छात्रों ने मारी बाजी

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के RCA के अल्फ्रेड थॉमस ने 33वीं रैंक हासिल की, जिन्होंने RCA से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. वहीं इरम चौधरी ने 40वीं रुचिका झा ने 51 रैंक हासिल की है.

Jamia Millia Islamia UPSC Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज, 22 अप्रैल को सिविल सर्विस का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल सिविल सेवा परीक्षा 2024 में कुल 1,009 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) के 32 छात्रों ने सफलता हासिल की है.

RCA के कुल 78 छात्र इंटरव्यू में शामिल हुए थे जिनमें से 32 का अंतिम रूप से चयन हुआ है. चयनित 32 उम्मीदवारों में से 12 महिलाएं हैं.

चयनित 32 उम्मीदवारों में से कुछ को आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) सेवाएं मिलने की संभावना है और बाकी के उम्मीदवारों को उनकी रैंकिंग और पसंद के अनुसार ग्रुप-ए की आईआरएस, ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस, आईआरटीएस और अन्य सेवाएं मिलने की उम्मीद है.

RCA के अल्फ्रेड थॉमस ने 33वीं रैंक हासिल की

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के RCA के अल्फ्रेड थॉमस ने 33वीं रैंक हासिल की, जिन्होंने RCA से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. वहीं इरम चौधरी ने 40वीं रुचिका झा ने 51 रैंक हासिल की है.

जामिया वीसी ने दी बधाई

RCA प्रशिक्षित उम्मीदवारों के इस शानदार प्रदर्शन के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलपति (Vice Chancellor)  प्रो. मजहर आसिफ और जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलसचिव प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिजवी ने सभी उम्मीदवारों को बधाई दी.

कुलपति प्रो. मजहर आसिफ ने कहा…

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलपति प्रो. आसिफ ने कहा, “यह बहुत गर्व और संतुष्टि की बात है कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया के RCA  ने यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. उनकी सफलता भौगोलिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से समाज के हाशिए पर रहने वाले वर्गों के उम्मीदवारों को सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है. हमारी महिला उम्मीदवारों ने असाधारण प्रदर्शन किया है और वे न केवल RCA के भावी उम्मीदवारों के लिए अपितु जामिया मिल्लिया इस्लामिया में विभिन्न पाठ्यक्रमों में भाग लेने वाली सभी लड़कियों के लिए रोल मॉडल हैं.”

वहीं जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलसचिव प्रो. रिज़वी ने कहा, “यूपीएससी 2024 के परिणाम देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक की तैयारी के प्रत्येक चरण में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के RCA द्वारा दिए जाने वाले तैयारी को साबित करते हैं. ये परिणाम हमारे छात्रों के अटूट समर्पण और हमारे संस्थान द्वारा प्रदान किए गए असाधारण मार्गदर्शन की गवाही देते हैं.

आपको बता दें कि इस साल शक्ति दुबे ने पहला स्थान हासिल किया है. वहीं हर्षिता गोयल दूसरे और डोंगरे अर्चित पराग तीसरे स्थान पर हैं.

spot_img
1,715FansLike
6,521FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe