Uttarakhand News: देशभर में मुसलमानों के इबादतगाहों को अवैध बताते हुए उनपर कार्रवाई जारी है. कभी किसी मस्जिद, दरगाह, तो कभी कब्रिस्तान को अवैध बताते हुए बुलडोजर चला दिया जाता है. ऐसी घटनाएं खासकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा सहित अन्य बीजेपी शासित राज्यों में ज्यादा देखी जा रही है. अब इसी उत्तराखंड की राजधानी देहरादुन में स्थित एक मजार को 25 अप्रैल की देर रात बुलडोजरों से गिरा दिया गया. बता दें कि राज्य में अब तक करीब 600 मजारों और दरगाहों को अवैध करार देकर ध्वस्त किया जा चुका है.
दून अस्पताल में बनी मजार को रात में ढहा दिया
उत्तराखंड की धामी सरकार ने देहरादुन के दून अस्पताल में बनी मजार को रात में ढहा दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज हुई थी जिसके बाद जांच करने के बाद प्रशासन ने ये कार्यवाही की है.
उत्तराखंड : देहरादून के दून अस्पताल में बनी मजार को देर रात बुलडोजरों से गिरा दिया गया !!
राज्य में अब तक करीब 600 मजार/दरगाहों को अवैध करार देकर ध्वस्त किया जा चुका है। pic.twitter.com/jf83nXMHMN
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 26, 2025
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि ये मजार काफी सालों से यहां बनी हुई थी. शिकायत मिलने के बाद सबसे पहले इसकी जांच की गई और पाया गया कि ये अवैध कब्जा करके बनाई गई है. उसके बाद देर रात प्रशासन ने एक्शन लेते हुए इस मजार को गिरा दिया है. प्रशासन ने देर रात मजार को गिराने का काम शुरू किया था.
आपको बता दें कि बीजेपी शासित प्रदेश उत्तराखंड में अभी तक लगभग 600 मजारों और दरगाहों को अवैध बताते देकर ध्वस्त किया जा चुका है.
बीते दिनों मदरसों को किया गया था सील
वहीं बीते दिनों पुष्कर सिंह धामी की बीजेपी सरकार ने कथित रूप से 18 अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की. जिनमें से 17 मदरसों को सील कर दिया गया, जबकि एक मदरसे का अधिग्रहण किया गया. बता दें कि अब तक उत्तराखंड के नैनीताल जिले में कुल 21 मदरसों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है.