Uttrakhand High Alert On India- Pakistan Tension: भारत- पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच उत्तराखंड सरकार ने राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया. राज्य सरकार ने सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही राज्य के सभी डॉक्टरों और स्टाफों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है.
सभी अस्पतालों को तैयार रखने के निर्देश
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार की ओर से गुरुवार, 8 मई को इस संदर्भ में दिशानिर्देश दिए गए हैं. आदेश के अनुसार, सभी जिलों और ब्लॉक स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम गठित करने के साथ ही सभी अस्पतालों को तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं.
राज्य में 12 हजार बेड और वेंटिलेटर तैयार रखने का आदेश
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि राज्य के सभी अस्पतालों में 12 हजार के करीब बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि जिलों में सीएमओ और ब्लॉक स्तर पर चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट रैपिड रिस्पांस टीमों का नेतृत्व करेंगे. साथ ही सभी अस्पतालों पर लाल रंग से रेड क्रॉस का निशान बनाने को कहा गया है.
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने आगे कहा
डॉ. आर राजेश कुमार नेआगे कहा कि स्वास्थ्य महानिदेशक और निदेशक चिकित्सा शिक्षा को सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को पूरी तरह तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही अस्पतालों में जरूरी दवाओं का स्टॉक सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
उत्तराखंड की सीमा से लगे नेपाल और चीन के बॉडर्र पर भी अलर्ट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उत्तराखंड की सीमा से लगे नेपाल और चीन के बॉडर्र पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. देहरादून के आसमान में आधी रात के बाद भारतीय सेना के विमान उड़ते हुए देखे गए थे.