अमेठी पुलिस द्वारा चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

अमेठी/उत्तर प्रदेश: आज दिनांक 26.04.22 को अमेठी पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी अमेठी/यातायात मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में यातायात पुलिस जनपद अमेठी द्वारा स्कूली वाहनों की सघन चेकिंग की गई.

जिन वाहनों की फिटनेस एवं बीमा अपडेट नहीं था उनके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई एवं स्कूली वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए ओवर स्पीड वाहन न चलाने, ओवर लोडिंग वाहन न चलाने, सीट बेल्ट लगाने यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में हिदायत की गयी.

इसके अलावा स्कूली वाहनों के चालकों को यात्रा के दौरान यह ध्यान देने की हिदायत की गयी कि स्कूली वाहनों में बैठे बच्चे अपने शरीर का कोई भी अंग खिड़की से वाहर न निकालें.

वाहनों में लगे हुए अग्निशामक यंत्र एवं उनमें लगे गति नियंत्रण उपकरण भी चेक किए गए तथा मोटरसाइकिल एवं चार पहिया वाहनों के विरूद्ध भी चेकिंग अभियान चलाया गया.

अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 124 वाहनों का चालान करते हुए 163000 रुपए जुर्माना वसूला गया.

spot_img
1,708FansLike
6,694FollowersFollow
118FollowersFollow
15,200SubscribersSubscribe