Waqf Amendment Act 2025: वक़्फ़ संसोधन एक्ट के खिलाफ देशभर के मुसलमानों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. देशभर की कई मुस्लिम तंजीमें वक़्फ़ संसोधन एक्ट को वैधानिक चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख कर चुकी है. इसी बीच शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने इस एक्ट पर नाराजगी जाहिर करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. इसके साथ ही मौलाना कल्बे जव्वाद ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया.
‘बीजपी कांग्रेस की स्टूडेंट्स है’
मौलाना कल्बे जव्वाद ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वक़्फ़ संशोधन एक्ट वक़्फ़ की संपत्तियों पर सरकारी कब्जा जारी रखने के लिए बनाया गया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजपी कांग्रेस की स्टूडेंट्स है.
‘बीजेपी कांग्रेस के पद चिन्हों पर चल रही है’
मौलाना जव्वाद ने आरोप लगाया कि लखनऊ के प्रतिष्ठित इंद्रा भवन और जवाहर भवन वक़्फ़ की जमीन पर बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि यह जमीनें वक़्फ़ की हैं और कांग्रेस सरकार ने इन्हीं जमीनों पर ये भवन बनवाए थे. अब बीजेपी उन्हीं पद चिन्हों पर चल रही है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को मुसलमानों की सबसे बड़ी दुश्मन करार दिया है.
इसके साथ ही मौलाना कल्बे जव्वाद ने पीएम मोदी के मुसलमानों को पंचर बनाने वाले बयान पर कड़ा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि वक़्फ़ की जमीन पर सरकार का कब्जा है इसीलिए मुसलमान आज पंचर बना रहा है.
क्या कहा था पीएम मोदी ने?
पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार, 14 अप्रैल को अपने एक दिवसीय दौरे पर हरियाणा में थे. जहां उन्होंने हिसार हवाई अड्डे का उद्घाटन किया और हिसार से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद पीएम मोदी ने वक़्फ़ कानून को लेकर अपनी सरकार की नई नीति के बारे में बताया. इसके साथ ही उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि वक्फ़ की संपत्ति का अगर ईमानदारी से उपयोग हुआ होता तो मुसलमान नौजवानों को साइकिल का पंक्चर बनाकर ज़िंदगी नहीं गुजारनी पड़ती.