मुगल शासक औरंगजेब पर बयानबाजी लगातार जारी है. सबसे ज्यादा बयानबाजी महाराष्ट्र में चल रही है ऐसा इसलिए क्योंकि मुगल शासक की कब्र महाराष्ट्र में स्थित है और अक्सर उनपर बयान का सिसलिला भी यहीं से शुरु होता है. ताजा बयानबाजी समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के बयान के बाद तबल पकड़ा, जहां अबी आजमी ने औरंगजेब की तारीफ की थी. इसके बाद खूब हंगामा हुआ. अब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और मुसलमानों के खिलाफ लगातार विवादित बयान देने वाले मंत्री नितेश राणे ने फिर से विवादित बयान दिया है.
नितेश राणे का विवादित बयान
कोकण में जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री नितेश राणे ने विवादित बयान देते हुए कहा, ”सुना है औरंगजेब के कब्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जितनी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी उतना ही उसका (कब्र का) कार्यक्रम करने में मजा आएगा.”
नितेश राणे ने आगे कहा कि हमारे पत्रकार मित्र पूछते हैं कि नितेश राणे जी कब्र कब निकालेंगे? निकालने के वक्त तुमको नहीं बताएंगे.
मंत्री नितेश राणे ने आगे कहा कि जब-जब हमने (शिवाजी महाराज के) किलों पर हुए अतिक्रमण को हटाया तो क्या पत्रकारों को बताया कि सुबह 5 बजे कैमरा लेकर आना? नहीं बताया ना..पहले तोड़ा और फिर आपको ब्रेकिंग न्यूज़ दी..
अबू आजमी ने क्या बयान दिया था?
समाजवादी पार्टी के विधायक ने कहा था कि उस समय के राजा सत्ता और संपत्ति के लिए संघर्ष करते थे, लेकिन ये कुछ भी धार्मिक नहीं था. औरंगजेब ने 52 साल तक शासन किया, और अगर वह सच में हिंदुओं को मुसलमान बनाना चाहते, तो सोचिए कि कितने हिंदू कनवर्ट हो जाते. अगर औरंगजेब ने मंदिरों को नष्ट किया, तो उन्होंने मस्जिदों को भी नष्ट किया अगर वह हिंदुओं के खिलाफ थे, तो 34% हिंदू उनके साथ नहीं होते, और उनके सलाहकार हिंदू नहीं होते.