HomeदेशWest Bengal: 'हिंदुस्तान मुर्दाबाद' लिखने वाले सनातनी एकता मंच के सदस्यों को...

West Bengal: ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ लिखने वाले सनातनी एकता मंच के सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.. माहौल खराब करने का था प्लान

पुलिस के मुताबिक, चंदन मलाकार और प्रज्ञजीत मंडल ने जानबूझकर पाकिस्तानी झंडा चिपकाया था ताकि इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैलाया जा सके.

West Bengal: पश्चिम बंगाल पुलिस ने रेलवे स्टेशन की दीवार पर पाकिस्तानी झंडे का पोस्टर चिपकाने और “हिंदुस्तान मुर्दाबाद” लिखने के आरोप में दो लोगों चंदन मलाकार और प्रज्ञजीत मंडल को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी पुलिस ने दी.

पुलिस के मुताबिक, चंदन मलाकार और प्रज्ञजीत मंडल ने जानबूझकर पाकिस्तानी झंडा चिपकाया था ताकि इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैलाया जा सके.

पुलिस ने बताया कि गोपालनगर पुलिस थाने के अंतर्गत अकईपुर रेलवे स्टेशन के पास एक शौचालय की दीवार पर पाकिस्तानी झंडा चिपका हुआ पाया गया. जांच में पता चला कि यह काम दो लोगों ने जानबूझकर किया है. दोनों युवकों का नाम चंदन मलाकार और प्रज्ञजीत मंडल है.

दोनों सनातनी एकता मंच के सदस्य हैं

बता दें कि चंदन मलाकार और प्रज्ञजीत मंडल एक एक राजनीतिक पार्टी और ‘सनातनी एकता मंच’ नामक संगठन के सक्रिय सदस्य है.

पुलिस ने कहा..

बोंगांव पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि बुधवार रात को अकईपुर रेलवे स्टेशन के पास एक शौचालय की दीवार पर पाकिस्तानी झंडा पाया गया. जांच में पता चला कि यह काम चंदन मलाकार और प्रज्ञजीत मंडल ने जानबूझकर किया था. दोनों ने कबूल किया है कि उन्होंने ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ और ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखने का प्लान बनाया था. पुलिस ने आगे कहा कि हम ऐसे षड्यंत्र रचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे जो समाज में सांप्रदायिक तनाव पैदा करना चाहते हैं.

spot_img
1,715FansLike
6,503FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe