West Bengal: पश्चिम बंगाल पुलिस ने रेलवे स्टेशन की दीवार पर पाकिस्तानी झंडे का पोस्टर चिपकाने और “हिंदुस्तान मुर्दाबाद” लिखने के आरोप में दो लोगों चंदन मलाकार और प्रज्ञजीत मंडल को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी पुलिस ने दी.
पुलिस के मुताबिक, चंदन मलाकार और प्रज्ञजीत मंडल ने जानबूझकर पाकिस्तानी झंडा चिपकाया था ताकि इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैलाया जा सके.
पुलिस ने बताया कि गोपालनगर पुलिस थाने के अंतर्गत अकईपुर रेलवे स्टेशन के पास एक शौचालय की दीवार पर पाकिस्तानी झंडा चिपका हुआ पाया गया. जांच में पता चला कि यह काम दो लोगों ने जानबूझकर किया है. दोनों युवकों का नाम चंदन मलाकार और प्रज्ञजीत मंडल है.
दोनों सनातनी एकता मंच के सदस्य हैं
बता दें कि चंदन मलाकार और प्रज्ञजीत मंडल एक एक राजनीतिक पार्टी और ‘सनातनी एकता मंच’ नामक संगठन के सक्रिय सदस्य है.
पुलिस ने कहा..
Yesterday night, a Pakistani National flag was found to be pasted on the walls of a washroom beside Akaipur railway station under Gopalnagar PS. Investigation revealed that this was wilfully done by 1. Chandan Malakar (30) and 2. Progyajit Mondal (45), both local residents and…
— SP BONGAON PD (@SP_Bongaon_PD) May 1, 2025
बोंगांव पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि बुधवार रात को अकईपुर रेलवे स्टेशन के पास एक शौचालय की दीवार पर पाकिस्तानी झंडा पाया गया. जांच में पता चला कि यह काम चंदन मलाकार और प्रज्ञजीत मंडल ने जानबूझकर किया था. दोनों ने कबूल किया है कि उन्होंने ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ और ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखने का प्लान बनाया था. पुलिस ने आगे कहा कि हम ऐसे षड्यंत्र रचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे जो समाज में सांप्रदायिक तनाव पैदा करना चाहते हैं.