Yati Narsinghanand Letter To PM Modi: मुसलमानों के खिलाफ हमेशा भड़काऊ और विवादस्पद बयान देने वाले जूना आखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने अपने खून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में यति नरसिंहानंद ने पाकिस्तान और बांग्लादेश में सैन्य कार्रवाई की मांग की है.
‘बांग्लादेशी हिंदुओं का अलग देश बनें’
यति नरसिंहानंद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि बांग्लादेश में जो नरसंहार हो रहा है, और विशेषकर हिंदुओं और उनकी बहन- बेटियों के साथ हो रहा है. इसका समाधान यह है कि या तो बांग्लादेश को पूर्ण रुप से भारत में मिला लिया जाए या फिर एक अलग हिंदुओं का देश बनें जहां वे सुरक्षित रह सकें.
‘सैनिक कार्रवाई कर समस्त हिंदुओं को सुरक्षित करें’
इन्होंने आगे कहा कि हमारी आग्रह है कि तत्काल सैन्य कार्रवाई होनी चाहिए. और इसके लिए पीएम मोदी इस समय सक्षम हैं, वे सैनिक कार्रवाई कर सकते हैं. आगे इन्होंने कहा कि पीएम मोदी सैनिक कार्रवाई कर के समस्त हिंदुओं को सुरक्षित करें.
“भारत की जमीन पर भी किसी मुसलमान का कोई अधिकार नहीं है’
इससे पहले यति नरसिंहानंद ने कहा था कि भारत की एक इंच जमीन पर भी किसी मुसलमान का कोई अधिकार नहीं है. मुसलमानों ने भारत की जमीनों पर नाजायज कब्जा किया हुआ है. मुसलमान हमारी अहिंसा, हमारे प्यार और हमारे विश्वास का नाजायज फायदा उठा कर भारत में बदतमीजी कर रहे हैं.