NCERT Partition Module Controversy: NCERT ने ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के मौके पर एक विशेष मॉड्यूल जारी किया है. इस मॉड्यूल में भारत के विभाजन के लिए जिन्ना और माउंटबेटन के साथ कांग्रेस को भी जिम्मेदार बताया गया है. NCERT के इस किताब पर राजनीतिक बहस शुरू हो गई है. कांग्रेस ने कड़ी अलोचना करते हुए कहा कि ऐसी किताब को आग लगा दीजिए.
बता दें कि NCERT ने हाल ही में दो अलग-अलग शैक्षणिक मॉड्यूल जारी किए हैं. एक कक्षा 6 से 8वीं के छात्रों के लिए और दूसरा कक्षा 9 से 12वीं तक के लिए. इन नए मॉड्यूल्स में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को भारत के विभाजन का जिम्मेदार ठहराया गया है.
सोशल साइंस की किताब में जोड़ा जाएगा
यह किताबें फिलहाल NCERT की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है और जल्द ही इसे प्रिंट करके स्कूलों में वितरित किया जाएगा. खासतौर पर कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए यह सोशल साइंस की किताब में जोड़ा जाएगा.
कांग्रेस ने कहा तो ऐसी किताब को आग लगा दीजिये
NCERT के नए मॉड्यूल में विभाजन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराए जाने पर कांग्रेस ने कड़ी अलोचना की की है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि हिंदू महासभा और मुस्लिम लीग की जुगलबंदी से भारत-पाकिस्तान के बीच विभाजन हुआ है. इतिहास के सबसे बड़े विलेन राष्ट्रीय सेवक संघ है. पवन खेड़ा ने कहा कि अगर ये सब इस किताब में नहीं लिखा हुआ है तो ऐसी किताब को आग लगा दीजिये.
असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?
इन विवादों के बीच असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि NCERT में शम्सुल इस्लाम की किताब ‘Muslims Against Partition’ (विभाजन के खिलाफ मुस्लिम) को शामिल किया जाना चाहिए.
ओवैसी ने कहा कि हर बार विभाजन को लेकर एक ही झूठ बार-बार बोला जाता है. उस समय तो सिर्फ 2-3% मुसलमानों को ही वोट देने का हक था, फिर भी आज हमें ही दोषी ठहराया जाता है. हम कैसे जिम्मेदार हुए? जो लोग यहां से भाग गए, वो भाग गए.जो वफादार थे, वो यहीं रह गए.
वहीं आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि इतिहास किसी के सोचने से नहीं बदलता, उसका पूरा संदर्भ होता है. आप कांग्रेस को नहीं, गांधी को गुनहगार मान रहे हैं. यही इनकी सोच है. कहते हैं न फलाने के हाथ में नारियल. इतिहास इस तरह की छेड़छाड़ से नहीं बदलेगा. कुछ हासिल नहीं होगा. आप जनरेशन को खराब कर रहे हैं. आप सिर्फ नफरत की जुबान जानते हैं, नफरत की फसल बोने में माहिर हैं. लेकिन अब यह फसल इस देश में नहीं चलेगी.
NCERT के नए मॉड्यूल में क्या है?
इस नई किताब में किताब में जवाहर लाल नेहरू, मोहम्मद अली जिन्ना और लॉर्ड माउंटबेटन की तस्वीरों को एक साथ में दिखाया गया है. किताब में कहा गया है कि जिन्ना ने पाकिस्तान बनाने की बात कही थी. जिन्ना की मांग के आगे कांग्रेस झुक गई और देश का बंटवारा हुआ. साथ ही माउंटबेटन ने बंटवारे की प्रक्रिया को पूरा किया.

किताब में पीएम मोदी का भी कोट भी शामिल
इस किताब में किताब में पीएम मोदी का भी एक कोट दिया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि विभाजन का दर्द कभी भुलाया नहीं जा सकता है. हमारे कई भाई-बहन अपने घरों से बेघर हो गए थे. इसीलिए इसे कोई नहीं भुला सकता है.

