Homeराजनीति'NDA लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहती है..' तेजस्वी यादव ने...

‘NDA लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहती है..’ तेजस्वी यादव ने कहा- NDA का मतलब ‘नहीं देंगे अधिकार’

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि NDA का मतलब है नहीं देंगे अधिकार. ये लोग (NDA) जनता के अधिकार और उनकी पहचान छीनना चाहते हैं. ये लोग लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना का प्रयास लगातार कर रहे हैं.

Tejashwi Yadav On NDA: बिहार में चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे SIR प्रक्रिया और फर्जी वोटर मामले को कांग्रेस, आरजेडी समेत INDIA गठबंधन की कई पार्टियां बिहार में वोटर अधिकार यात्रा कर रही है. इस यात्रा को दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत विपक्षी नेता बीजेपी सरकार और चुनाव आयोग पर लगातार हमला बोल रहे हैं. इसी सिलसिले में RJD नेता तेजस्वी यादव ने NDA सरकार पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि NDA लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना का प्रयास लगातार कर रही है.

‘NDA के नेता घबराए हुए हैं’

RJD नेता तेजस्वी यादव ने सुपौल में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कहा कि राहुल गांधी और महागठबंधन के नेताओं के साथ हमारी यात्रा जारी है. हम जनता से मिल रहे हैं और लोगों में जबरदस्त उत्साह है. महागठबंधन को जनता का प्यार, आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है, जिससे NDA के नेता घबराए हुए हैं.

‘NDA लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहती है’

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि NDA का मतलब है नहीं देंगे अधिकार. ये लोग (NDA) जनता के अधिकार और उनकी पहचान छीनना चाहते हैं. ये लोग लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना का प्रयास लगातार कर रहे हैं. ये लोग लोकतंत्र की जननी बिहार से ही लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं, जो बिल्कूल नहीं होने दिया जाएगा. जनता आने वाले चुनावों में इन्हें (NDA) को करारा जवाब देगी.

तेजस्वी यादव बीजेपी सरकार और चुनाव आयोग पर लगातार हमलावर

बता दें कि RJD नेता तेजस्वी यादव चुनाव आयोग और बीजेपी सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं. उन्होंने बीते दिनों नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि गया में लगेगी झूठ और जुमलों की दुकान. प्रधानमंत्री जी, गया में बिना हड्डी की जुबान से आज झूठ और जुमलों का हिमालय खड़ा करेंगे. लेकिन बिहार के न्यायप्रिय जनता दशरथ मांझी की तरह उनके झूठ और जुमलों के इन विशाल पहाड़ों को तोड़ देगी.

इसके बाद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में एफआईआर दर्ज की गई. 

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
16,800SubscribersSubscribe