दो दिवसीय महा अभियान चलाकर 10161 बच्चों का किया गया नवीन नामांकन

अमेठी/उत्तर प्रदेश: अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अंकुर लाठर के कुशल नेतृत्व में जनपद में नवीन नामांकन का लक्ष्य पूरा करने के लिए 29 एवं 30 अप्रैल को महा अभियान चलाया गया.

29 अप्रैल को अवकाश के दिन लगभग 5500 छात्रों का एडमिशन एवं 30 अप्रैल को 4500 छात्रों का नया नामांकन कराया गया.

इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ एवं एआरपी, एसआरजी के साथ बैठकर रणनीति बनाई गई.

इसके लिए सर्वप्रथम ब्लॉक शिक्षक संकुल के साथ बैठक की गई एवं सभी को निर्देशित किया गया कि सभी अध्यापक सभी खंड शिक्षा अधिकारी एआरपी छुट्टी के दिन गांव में प्रत्येक मजरे में घर-घर जाएं और सभी बच्चों का नामांकन करें.

इसके साथ-साथ जो गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित हो रहे हैं उनको नोटिस देकर उनके छात्रों का भी एडमिशन कराएं.

इसी के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा रणनीति बनाकर 2 दिनों में 10161 नामांकन किया गया. लेकिन इसके बावजूद भी अभी लक्ष्य के सापेक्ष 38520 के लक्ष्य के सापेक्ष 35261 नामांकन का ही प्राप्त कर पाया है. आने वाले 2 दिनों के भीतर विभाग को अभी लगभग 3000 और नामांकन करने हैं.

परिषदीय विद्यालयों में नामांकन की स्थानीय छुट्टी के दिन भी सभी शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर अभियान में हिस्सा लिया. दो दिनों में अभियान चलाकर 10,000 लक्ष्य के सापेक्ष 10161 नामांकन किया गया.

spot_img
1,708FansLike
253FollowersFollow
118FollowersFollow
14,600SubscribersSubscribe