Zohran Mamdani wrote a letter to Umar Khalid: न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी ने दिल्ली दंगों के आरोप में पिछले पांच सालों से अधिक समय से जेल में बंद उमर खालिद को एक चिट्ठी लिखी है. ममदानी के हाथों से उमर खालिद को लिखी ये चिट्ठी नए साल के पहले दिन यानी कि 01 जनवरी को सामने आया है. जोहरान ममदानी ने इस चिट्ठी के जरिए उमर खालिद का समर्थन करते हुए कहा कि वे सब उनके बारे में सोच रहे हैं.
ममदानी ने लेटर में क्या कहा?
न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी ने चिट्ठी में लिखा, “प्रिय उमर, मैं अक्सर तुम्हारे उन शब्दों को याद करता हूं जिनमें तुमने कड़वाहट को खुद पर हावी न होने देने की बात कही थी. तुम्हारे माता-पिता से मिलकर खुशी हुई. हम सब तुम्हारे बारे में सोच रहे हैं.”
रिपोर्टों के मुताबिक, ममदानी ने ये लेटर दिसंबर 2025 में लिखी थी, जब उमर खालिद के माता अमेरिकी गए थे. इस लेटर को बनोज्योत्सना लाहिड़ी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
Zohran Mamdani writes to Umar Khalid.
December 2025. #FreeUmarKhalid#FreeAllPoliticalPrisoners pic.twitter.com/QTYe06cRp5— banojyotsna … (@banojyotsna) January 1, 2026
पहले भी उमर का लेटर पढ़ा था
बता दें कि जोहरान ममदानी जून, 2023 में न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में उमर खालिद के जेल से लिखे लेटर को पढ़ा था. इसका वीडियो काफी सुर्खियों में रहा था.
ममदानी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं उमर खालिद का लिखी एक चिट्ठी पढ़ने जा रहा हूं. वे JNU के पूर्व स्टूडेंट और एक्टिविस्ट हैं, जिन्होंने भीड़ हिंसा और नफरत के खिलाफ कैंपेन चलाया था. वे अब तक 1000 दिनों से ज्यादा वक्त से जेल में हैं. उन पर UAPA कानून के तहत मामला चल रहा है, लेकिन अब तक ट्रायल शुरू नहीं हुआ है. उनकी जमानत याचिका बार- बार खारिज कर दी गई है. उन पर जानलेवा हमला भी हुआ है.
पिछले पांच सालों से अधिक समय से जेल में बंद उमर खालिद
बता दें कि फरवरी 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों की साजिश के आरोप में उमर खालिद को सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था और तब से वे तिहाड़ जेल में हैं. इन दंगों में 53 लोगों की मौत हुई थी और सैकड़ों घायल हुए थे. हालांकि उमर खालिद ने इन आरोपों से लगातार इनकार किया है.

