ऑनलाइन विदेशी बच्चों को पढ़ाते थे खालिद नदवी, एनआईए ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार

झांसी: उत्तर प्रदेश के जिला झांसी में केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शिक्षक मुफ्ती खालिद नदवी अंसारी के यहां छापा मारा है. एनआईए ने यहां विदेशी फंडिंग मामले में जांच की है. आरोप है कि खालिद नदवी के अकाउंट में विदेश से पैसा आया है. इस जांच में वहां की पुलिस इंतजामिया और दूसरी जांच एजेंसियां शामिल हैं. ये लोग खालिद नदवी को अपने साथ ले जाना चाहते थे. लेकिन खालिद नदवी के लोगों ने एनआईए, एटीएस को घेर लिया और उन्हें नहीं ले जाने दे रहे हैं. यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के झांसी में मौजूद सलीम बाग खिड़की सुपर कॉलोनी का है. लेकिन अब खबर आ रही है कि विदेशी फंडिंग मामले में उनको गिरफ्तार कर लिया गया है ताकि उनसे अधिक पूछताछ की जा सके.

आपको बता दें कि खालिद नदवी ऑनलाइन क्लास लेकर बच्चों को पढ़ाने का काम करते थे. इसी सिलसिले में टीम ने छापा मारा और आने वाली विदेशी फंडिंग की जांच पड़ताल करने में जुटी है. मदरसा शिक्षक मुफ्ती खालिद नदवी अंसारी अपने घर से विदेश में रहने वाले लोगों को ऑनलाइन तालीम देते थे. बताया जाता है कि इसलिए एनआईए (NIA) के अलावा कई और जांच एजेंसियों ने एक साथ छापा मार कर दस्तावेज खंगालने में जुटी हैं.

इस मामले में एनआईए (NIA) और एटीएस (ATS) की टीम ने खालिद से पूछताछ की है, जिसके बाद वह खालिद को ज्यादा पूछताछ के लिए अपने साथ ले जाना चाहते थे. लेकिन खालिद के लोगों ने घर के बाहर भीड़ को बुला लिया. बताया जाता है कि इन लोगों ने जांच एजेंसियों पर दबाव बनाने की कोशिश की.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) गुरुवार को आतंकी फंडिंग मामले में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. अफसरों ने बताया कि एनआईए (NIA) की टीम प्रदेश के बारामूला, रियासी, बडगाम और अनंतनाग जिलों में छापेमारी कर रही है.

अधिकारियों के मुताबिक, आतंकी फंडिंग की जांच के तहत केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर समेत चार राज्यों में 19 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. इस कार्रवाई का मकसद जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी समूहों से जुड़े व्यक्तियों के कट्टरपंथीकरण और चरमपंथी प्रचार के प्रसार से जुड़े वित्तीय नेटवर्क को नष्ट करना है. एनआईए (NIA) के एक ऑफिशियल प्रवक्ता ने चल रही कार्रवाई की तस्दीक करते हुए कहा, “छापेमारी चल रही है. आगे की जानकारी साझा की जाएगी.”

spot_img
1,706FansLike
264FollowersFollow
118FollowersFollow
14,900SubscribersSubscribe