भूख से मरेंगे गाजा के लोग, इसराइल ने लगाया बैन

गाजा: इसराइल की संसद ने सोमवार को एक कानून पारित किया है. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी यूएनआरडब्ल्यूए (UNRWA) को देश के अंदर काम करने पर रोक लग गई है. इसके बाद गाजा में हालात गंभीर हो सकते हैं और लोग भूख से मारे जा सकते हैं.

कानून का मसौदा तैयार करने वाले नेसेटे मेंबर्स ने इस कानून को पास होने के पीछे यूएनआरडब्ल्यूए के मेंबर्स का हमास के साथ शामिल होने का दावा किया है. फिलिस्तीनी आपातकालीन सेवा ने कहा कि यह मतदान उसी दिन हुआ, जिस दिन इसराइली टैंकों ने उत्तरी गाजा के दो शहरों और एक शरणार्थी कैंप्स में गहराई तक एंट्री ली थी.

इसराइली सेना ने कहा कि सैनिकों ने जबालिया कैंप में कमाल अदवान अस्पताल में छापेमारी करके लगभग 100 संदिग्ध हमास आतंकवादियों को पकड़ा है. हालांकि, हमास और चिकित्सकों ने अस्पताल में किसी भी आतंकवादी की मौजूदगी से इनकार किया है. गाजा हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा है कि सोमवार को हुई इसराइली एयर स्ट्राइक में 19 लोगों की मौत हुई है.

फिलिस्तीनी नागरिक आपातकालीन सेवा ने कहा कि जबालिया, बेत लाहिया और बेत हनून में लगभग 100,000 लोग मेडिकल या खाद्य आपूर्ति के बिना फंसे हुए हैं. रॉयटर्स स्वतंत्र रूप से तादाद की पुष्टि नहीं कर सका.

युद्ध की शुरुआत के दौरान इसराइल ने गाजा में लगातार हवाई और जमीनी हमले किए थे. जिससे खाने की किल्लत हो गई थी. यहां तक की इसराइल ने फूड ट्रक्स को भी गाजा में घुसने की इजाजत नहीं दी थी. जिससे लोगों को खाने और पानी की भारी कमी हो गई थी. कई मामले ऐसे भी सामने आए थे, जहां लोगों ने घोड़े या अपने गधे को मारकर खाया था.

साफ पानी न मिलने की वजह हजारों बच्चों को दस्त और उल्टी का शिकार होना पड़ा था. इस दौरान की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. जिसमें एक बच्चा सड़क के किनारे इकट्ठा हुए गंदे पानी को पीता हुआ दिख रहा था.

कई नाकामयाब कोशिशों के बाद रविवार को सीज़फायर के लिए अमेरिका, मिस्र और कतर के बीच बातचीत दोबारा शुरू हो गई. मिस्र के राष्ट्रपति ने हमास के जरिए बंधक बनाए गए चार इसराइली कैदियों के बदले कुछ फिलिस्तीनी कैदियों के लिए दो दिन के आरंभिक युद्ध विराम का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद 10 दिनों के भीतर स्थायी युद्ध विराम पर वार्ता होगी.

बता दें, इसराइल ने बार-बार कहा है कि युद्ध तब तक जारी रहेगा जब तक हमास का सफाया नहीं हो जाता, जबकि समूह ने इसराइली सेना के गाजा छोड़ने तक लड़ाई खत्म होने की संभावना से इनकार किया है.

spot_img
1,706FansLike
256FollowersFollow
118FollowersFollow
14,800SubscribersSubscribe