नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार व्यक्ति अब्दुल उर्फ राजा के रूप में पहचाना गया है, जो कथित तौर पर हिंसा की साजिश रचने और भीड़ को उकसाने में शामिल था.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा, सीसीटीवी फुटेज की जांच से आरोपी अब्दुल की पहचान सामने आई. वह हिंसा में सक्रिय रूप से शामिल पाया गया.
16 अप्रैल को जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान गंभीर सांप्रदायिक झड़पें हुई थीं, जिसमें आठ पुलिसकर्मियों सहित नौ लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने अब तक 34 लोगों और तीन किशोरों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरफ्तार व्यक्ति के रिश्तेदारों में से एक को पुलिस इंस्पेक्टर पर पथराव कर घायल करने के आरोप में पकड़ा गया था.
सांप्रदायिक झड़पों की चल रही जांच में विभिन्न आपराधिक मामलों में कई आरोपियों की पिछली संलिप्तता का पता चला है.
जांच का ध्यान वर्तमान में हिंसा के मुख्य आरोपी (एमडी अंसार पर है) जिसकी तस्वीरों ने दिल्ली पुलिस को इस मामले में ईडी की मदद लेने के लिए मजबूर कर दिया है.
—आईएएनएस