अमेठी/भेटुआ: केन्द्रीय विद्यालय कौहार महराजपुर पिंडोरिया में आज दिनांक 29 अप्रैल 2022 को 9:30 बजे से कक्षा पहली के प्रवेश हेतु ऑनलाइन लॉटरी आयोजित की गई.
विद्यालय के प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि कक्षा पहली में कुल 40 सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा जिसके लिए कुल 311 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था.
केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी संशोधित प्रवेश गाइडलाइंस के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा. 25 फीसदी विद्यार्थियों को RTE के अंतर्गत एवं प्रवेश सेवा श्रेणी के वरीयता क्रम के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा.
लॉटरी प्रवेश कमेटी के सदस्यों के रूप में श्री सुशील प्रताप सिंह अपर जिलाधिकारी अमेठी एवं नामित अध्यक्ष वि प्र स, शैलेन्द्र कुमार, प्राचार्य उमेश प्रसाद वर्मा, प्रवेश प्रभारी, श्रीमती सरिता यादव एवं आशीष कुमार अभिभावक प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित थे.
चयनित विद्यार्थियों का प्रवेश दिनांक 30.04.2022 से शुरू होगा.