नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा के नौवें दिन रविवार की शाम तिरंगा यात्रा निकाली गई. जहांगीरपुरी हिंसा के बाद हालात को सामान्य करने के लिए स्थानीय लोगाें और अमन कमेटी द्वारा तिरंगा यात्रा निकालकर भाईचारे का संदेश दिया गया. लोगों के हाथों में तिरंगा था. हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोग एक दूसरे का हाथ पकड़ कर भाईचारे का संदेश दे रहे थे. इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और पुलिस के आला अधिकारी भी तिरंगा यात्रा के साथ में मौजूद रहे. तिरंगा यात्रा जिस जगह से भी निकल रही थी वहां लोग अपने घरों की छतों से पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत कर रहे थे.
फूलों की बारिश पूरे जहांगीरपुरी में घरों से की जा रही थी. हर किसी का यही कहना था कि इससे अमन चैन दोबारा बहाल हाेगी. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि जहांगीरपुरी में शांति अमन चैन और भाईचारे को बहाल करने की कोशिश की जा रही है. यह कोशिश कितना रंग लाती है यह देखना होगा.
We organised a joint peace committee constituting members of both communities. They proposed to organise a 'tiranga yatra' in Jahangirpuri & appeal to the people to maintain communal harmony. 50 people each from both communities participated in yatra: Usha Rangani, DCP North-West pic.twitter.com/ndcESQHdZe
— ANI (@ANI) April 24, 2022
जहांगीरपुरी में हिंसा के दिन से ही पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. बड़ी संंख्या में पुलिस बल मौजूद हैं. लोगों का रोजगार भी लगभग बंद है. आवाजाही में दिक्कतें आ रही है. इसी माहौल को पूरी तरीके से सामान्य करने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा को निकालने का फैसला लिया गया.
शनिवार काे समिति को प्रशासन से लिखित परमिशन मिल गई है. शुक्रवार काे दाेनाें समुदाय के लाेगाें के साथ पुलिस ने मीटिंग की थी जिसमें फैसला लिया था रविवार को एक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें दोनों समुदाय के लोग एक साथ हाथों में तिरंगा लेकर इस तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे. बता दें कि जहांगीरपुरी में 16 तारीख की हनुमान जयंती के दाैरान निकाली गयी शाेभायात्रा के दाैरान कुछ असामाजिक तत्वाें ने पथराव और फायरिंग की थी.
जिसके बाद हिंसा भड़की उठी थी उसके बाद से माहौल पूरी तरीके से तनाव में था. तनावपूर्ण माहौल को सामान्य करने के लिए यह पहल की गई है. शुक्रवार काे अमन कमेटी हिंदू मुस्लिम समुदायाें के लाेगाें के अलावा दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में एक बैठक हुई. जिसमें सभी ने अपने मन की बात रखी थी और भाईचारे का संदेश देते हुए दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाया था.
(इनपुट ईटीवी भारत)