Iran- Israel war Update: ईरान और इजराइल के बीच लागातर सातवें दिन भी संघर्ष जारी है. ईरान लगातार, इजराइल के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. दोनों देशों के बीच जारी जंग का असर मिडिल ईस्ट के साथ- साथ पूरी दुनिया में देखा जा रहा है. इसी बीच दुनिया के कई बड़े नेता बयान दे रहे हैं. इसी सिलसिले में कांग्रेस के मुस्लिम सांसद ने एक बड़ा बयान दिया है. तो आईए जानते हैं कि मुस्लिम सांसद ने क्या बयान दिया है….
‘हमारा मित्र ईरान है’
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने दोनों देशों के बीच चल रहे जंग पर बड़ा बयान दिया है. इमरान मसूद ने कहा कि हमारा मित्र ईरान है, जिसके साथ हमारी ऐतिहासिक मित्रता है. हमारे रिश्ते ईरान के साथ ही हैं.
‘हर व्यक्ति को अपनी जमीन की रक्षा करने का अधिकार’
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने समाचार एजेंसी IANS से बातचीत करते हुए कहा कि ईरान पर जिस तरह से इजरायल ने आक्रमण किया है, यह पूरी दुनिया देख रही है और यह बहुत दुखद है. ईरान आक्रामक नहीं है लेकिन जब कोई आप पर हमला करेगा, तो हर व्यक्ति को अपनी जमीन की रक्षा करने का अधिकार है. हमारा मित्र ईरान है, जिसके साथ हमारी ऐतिहासिक मित्रता है. हमारे रिश्ते ईरान के साथ ही हैं.
Saharanpur, UP: On Israel-Iran conflict, Congress MP Imran Masood says, “It is very sad how Israel has committed genocide aggressively. Iran is not aggressive. Every person has the right to protect their land. Our friend is Iran, with whom we share a historic friendship…” pic.twitter.com/7yY15jMzbh
— IANS (@ians_india) June 19, 2025
जारी जंग में इतने लोग मारे गए
बता दें कि ईरान और इजराइल के बीच सातवें दिन भी संघर्ष जारी है. दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष के कारण जानमाल का काफी नुकसान देखा जा रहा है. अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल के हमलों से ईरान में मरने वालों की संख्या 240 से ज्यादा हो गई है, जिनमें 70 महिलाएं और बच्चें भी शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर ईरान के हमलों से 24 से ज्यादा इजराइली मारे गए हैं.