Homeविदेश'हमारा मित्र ईरान..' इजराइल- Iran जंग के बीच कांग्रेस के मुस्लिम सांसद...

‘हमारा मित्र ईरान..’ इजराइल- Iran जंग के बीच कांग्रेस के मुस्लिम सांसद का बड़ा बयान

सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने दोनों देशों के बीच चल रहे जंग पर बड़ा बयान दिया है. इमरान मसूद ने कहा कि हमारा मित्र ईरान है, जिसके साथ हमारी ऐतिहासिक मित्रता है. हमारे रिश्ते ईरान के साथ ही हैं.

Iran- Israel war Update: ईरान और इजराइल के बीच लागातर सातवें दिन भी संघर्ष जारी है. ईरान लगातार, इजराइल के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. दोनों देशों के बीच जारी जंग का असर मिडिल ईस्ट के साथ- साथ पूरी दुनिया में देखा जा रहा है. इसी बीच दुनिया के कई बड़े नेता बयान दे रहे हैं. इसी सिलसिले में कांग्रेस के मुस्लिम सांसद ने एक बड़ा बयान दिया है. तो आईए जानते हैं कि मुस्लिम सांसद ने क्या बयान दिया है….

‘हमारा मित्र ईरान है’

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने दोनों देशों के बीच चल रहे जंग पर बड़ा बयान दिया है. इमरान मसूद ने कहा कि हमारा मित्र ईरान है, जिसके साथ हमारी ऐतिहासिक मित्रता है. हमारे रिश्ते ईरान के साथ ही हैं.

‘हर व्यक्ति को अपनी जमीन की रक्षा करने का अधिकार’

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने समाचार एजेंसी IANS से बातचीत करते हुए कहा कि ईरान पर जिस तरह से इजरायल ने आक्रमण किया है, यह पूरी दुनिया देख रही है और यह बहुत दुखद है. ईरान आक्रामक नहीं है लेकिन जब कोई आप पर हमला करेगा, तो हर व्यक्ति को अपनी जमीन की रक्षा करने का अधिकार है. हमारा मित्र ईरान है, जिसके साथ हमारी ऐतिहासिक मित्रता है. हमारे रिश्ते ईरान के साथ ही हैं.

जारी जंग में इतने लोग मारे गए

बता दें कि ईरान और इजराइल के बीच सातवें दिन भी संघर्ष जारी है. दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष के कारण जानमाल का काफी नुकसान देखा जा रहा है. अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल के हमलों से ईरान में मरने वालों की संख्या 240 से ज्यादा हो गई है, जिनमें 70 महिलाएं और बच्चें भी शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर ईरान के हमलों से 24 से ज्यादा इजराइली मारे गए हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe