दिल्ली में कोरोना का कहर, 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, कई बड़े अफसर भी शामिल

दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बीच एक और हैरान करने वाली खबर सामने आई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, राजधानी दिल्ली में 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही जनसंपर्क अधिकारी (PRO) और अतिरिक्त आयुक्त (Additional Commissioner) चिन्मय बिस्वाल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

 

ईटीवी भारत की ख़बर के अनुसार, राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के हालात भयावह होते जा रहे हैं. रविवार को जारी कोरोना रिपोर्ट में कोविड-19 के नए मामले 22,000 के पार हो गए हैं, जबकि 17 लोगों की मौत दर्ज की गई है. वहीं संक्रमण 23.53 फीसदी पहुंच गया है.

वहीं दूसरी तरफ, न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, भारत में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने लगे हैं. देश के 27 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के इस स्वरूप से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,033 हो गई है. महाराष्ट्र और राजस्थान में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा 1,216 और 529 मामले हैं. ओमिक्रोन के 4,033 मरीजों में से 1,552 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.

मंत्रालय के सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,79,723 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले 225 दिन में सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. देश में संक्रमण के नए मामलों को मिलाकर 3,57,07,727 मामले हो गए हैं. वहीं, संक्रमण से 146 लोगों की कोरोना से मौत हुई जिसके बाद मौतों की कुल संख्या 4,83,936 हो गई है.

कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 46,569 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जबकि देश में अब भी 7,23,619 सक्रिय मामले हैं. अब तक 3,45,00,172 मरीजों ने इस संक्रमण को मात दे दिया है.

spot_img
1,706FansLike
264FollowersFollow
118FollowersFollow
14,900SubscribersSubscribe