नई दिल्ली: सोमवार को दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है. पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन ने छात्रों को घर भेज दिया है. जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इन स्कूलों में मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धमकियों का सिलसिला सबसे पहले आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल से शुरू हुआ. पुलिस ने बताया कि डीपीएस को सुबह 7:06 बजे धमकी मिली, जबकि बाद वाले को सुबह 6:15 बजे ईमेल मिला. पुलिस, अग्निशमन अधिकारी, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दल और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूल में सर्च ऑपरेशन चलाया है.
#WATCH | Delhi: Visuals from outside Mother Mary’s School in Mayur Vihar – one of the schools that received bomb threats, via e-mail
More than 40 schools received bomb threats via e-mail, in Delhi, today. pic.twitter.com/XrQHYhkP7x
— ANI (@ANI) December 9, 2024
दिल्ली पुलिस ने कहा इन धमकियों के बारे में फायर डिपार्टमेंट समेत दूसरी टीमों को खबर कर दी गई है. पुलिस फिलहाल स्कूल की जांच कर रही है. यह घटना रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को ईमेल के जरिए से बम की धमकी मिलने के ठीक एक सप्ताह बाद हुई, जो बाद में एक झूठी खबर निकली थी.
एक दिन पहले प्रशांत विहार में स्कूल से एक किलोमीटर की दूरी पर कम तीव्रता वाला धमाका हुआ था. अभिभावकों को तुरंत स्थिति की जानकारी दे दी गई थी और छात्रों को घर भेज दिया गया था. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड के साथ मिलकर स्कूल के पूरे कैंपस की जांच और तलाशी ली थी.
इससे दो महीने पहले देश की राजधानी के कई सीआरपीएफ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. दिल्ली के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में लखनऊ में तीन प्रमुख जगहों पर बम की धमकी झूठी निकली.
शनिवार रात को एक अज्ञात कॉलर ने यूपी पुलिस के एकीकृत आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र 112 पर डायल किया और दावा किया कि उसने हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, चारबाग रेलवे स्टेशन और आलमबाग बस स्टैंड पर बम लगा दिए हैं. इसके बाद तीनों जगहों की जांच की गई और यह धमकी झूठी निकली.