HomeदेशPahalgam Attack: 'नजाकत भाई का एहसान कभी नहीं चुका पाएंगे..' BJP नेता...

Pahalgam Attack: ‘नजाकत भाई का एहसान कभी नहीं चुका पाएंगे..’ BJP नेता ने जान बचाने पर की तरीफ

बीजेपी नेता अरविंद एस अग्रवाल अपने परिवार के साथ कश्मीर के पहलगाम गए हुए थे. इस दौरान जब फायरिंग होने लगी तो स्थानीय व्यापारी नजाकत अली ने समझदारी से सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, जिससे सभी लोगों की जान बचाई.

Pahalgam Attack: कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार, 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल हो गए. हमले के विरोध में देश भर में विरोध प्रदर्शन तो कैंडल मार्च निकाला जा रहा है. हालांकि वहीं दूसरी तरफ कुछ दक्षिणपंथी संगठन इस हमले को धार्मिक बताते हुए सभी मुसलमानों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं. इसी बीच छत्तीसगढ़ बीजेपी यूवा मोर्चा के एक नेता ने पहलगाम के एक कपड़ा व्यापारी नजाकत अली के बारे में तारीफ करते हुए कुछ ऐसा कहा कि हिंदू संगठनों को करारा जवाब मिल गया.

नजाकत अली ने बीजेपी नेता और उनके परिवार की बचाई जान

दरअसल, बीजेपी नेता अरविंद एस अग्रवाल अपने परिवार के साथ कश्मीर के पहलगाम गए हुए थे. इस दौरान जब आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी तो अरविंद एस अग्रवाल के परिवार और उनके दोस्त सभी लोग घबरा गए और इधर- उधर जान बचाने के लिए भागने लगे. जहां एक स्थानीय व्यापारी नजाकत अली ने समझदारी से सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और सभी लोगों की जान बच गई.

‘हम नज़ाकत भाई का एहसान कभी नहीं चुका पाएंगे’

इसके बाद नेता अरविंद एस अग्रवाल ने नजाकत अली की जमकर तारीफ की. अरविंद एस अग्रवाल ने नजाकत अली के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि आपने अपनी जान दांव में लगा कर हमारी जान बचायी , हम नजाकत भाई का एहसान कभी नहीं चुका पाएंगे.

सैयद हुसैन शाह ने अपनी जान की पहवाह किए बिना बचाई लोगों की जान

वहीं इसके अलावा इस आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले जम्मू कश्मीर के सैयद हुसैन शाह ने अपनी जान जाने से पहले कई टूरिस्टों की जान बचाई. चश्मदीदों के अनुसार, आतंकी जब टूरिस्टों पर गोलियां चला रहे थे तब सैयद हुसैन शाह इस घटना को सहन नहीं कर पाया और निहत्थे ही आतंकियों से भीड़ गया, जिससे कई हिंदू सैलानियों की जान बच गई और उसकी जान चली गई.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe