HomeविदेशPAK: पूर्व PM इमरान खान की मौत की अफवाहों के बीच उनके...

PAK: पूर्व PM इमरान खान की मौत की अफवाहों के बीच उनके बेटे के बयान ने बढ़ाई टेंशन… कहा- कुछ हफ्तों से कोई खबर नहीं

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बेटे कासिम खान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय, मानवाधिकार संगठनों और सभी लोकतांत्रिक आवाजों से अपील की है कि वे इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करें.

Pakistan Former PM Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पिछले कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया और कई मेन स्ट्रीम मीडिया मे मौत की अफवाहें चल रही है. इसी बीच इमरान खान के बेटे कासिम खान के बयान ने इन चर्चाओं को और तेज कर दिया है. कासिम ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से उनके पिता की कोई खबर नहीं हैं.

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले दो सालों से अधिक समय से पाकिस्तान के रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल में बंद हैं. इमरान खान को 19 करोड़ पाउंड (लगभग 2 हजार करोड़ रुपए) के भ्रष्टाचार के एक मामले में अदालत ने सजा सुनाई है.

इमरान खान के बेटे ने क्या कहा?

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बेटे कासिम खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए कहा कि मेरे पिता को गिरफ्तार हुए 845 दिन हो चुके हैं. पिछले छह हफ्तों से उन्हें पूरी तरह बेखबरी की स्थिति में डेथ सेल में अकेला रखा गया है. उनकी बहनों को हर मुलाकात से रोक दिया गया है, जबकि अदालत के स्पष्ट आदेश मौजूद हैं. न कोई फोन कॉल, न कोई मुलाकात, न ही उनके जीवन के बारे में कोई जानकारी. मैं और मेरा भाई अपने पिता से किसी भी प्रकार का संपर्क नहीं कर पाए हैं.

कासिम ने आगे कहा कि यह पूरा अंधकार किसी “सिक्योरिटी प्रोटोकॉल” का हिस्सा नहीं है. यह एक जानबूझकर की गई कोशिश है ताकि उनकी स्थिति को छुपाया जा सके और हमारा परिवार यह न जान सके कि वे सुरक्षित हैं या नहीं.

शहबाज सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि यह ध्यान दिया जाना चाहिए रहे कि पाकिस्तानी सरकार और उसके सरपरस्तों को मेरे पिता की सुरक्षा और इस अमानवीय एकांतवास के हर नतीजे की कानूनी, नैतिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूरी जिम्मेदारी उठानी होगी.

अंतरराष्ट्रीय संगठनों से की अपील

कासिम ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय, मानवाधिकार संगठनों और सभी लोकतांत्रिक आवाजों से अपील की है कि तुरंत हस्तक्षेप करें. उनकी जिंदगी की पुष्टि की मांग करें, अदालत के आदेशों के अनुसार मुलाकात की अनुमति सुनिश्चित करें, इस अमानवीय एकांतवास को समाप्त करें और पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय राजनीतिक नेता की रिहाई की मांग करें, जिन्हें केवल राजनीतिक कारणों से जेल में रखा गया है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,200SubscribersSubscribe