HomeविदेशPakistan: गिलगित-बाल्टिस्तान में ग्लेशियर फटने और बाढ़ से भारी तबाही.. 300 से...

Pakistan: गिलगित-बाल्टिस्तान में ग्लेशियर फटने और बाढ़ से भारी तबाही.. 300 से ज्यादा घर बहे

भारी बारिश और बाढ़ के हालातों को देखते हुए पाकिस्तान की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने देशभर में अलर्ट जारी किया है. NDMA ने यह चेतावनी 23 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक के लिए दी है.

Pakistan Glacier Burst: पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित बाल्टिस्तान (Gilgit Baltistan Glacier Burst) के गिजर जिले में ग्लेशियर फटने और बाढ़ं से भारी तबाही मच गई है. इस प्राकृतिक आपदा में 300 से ज्यादा घर और दुकानें तबाह हो गए हैं. कई इलाके भारी बाढ़ के कारण पूरी तरह से डूब गए हैं. स्थानीय प्रशासन ने इलाके में हाई अलर्ट जारी किया है.

गांव का 80 फीसदी हिस्सा बाढ़ में बहा

रिपोर्टों के मुताबिक, शुक्रवार, 22 अगस्त को ग्लेशियर फटने के कारण रौशन और तिल्दास गांवों में अचानक बाढ़ आ गई. भारी बाढ़ के साथ आए मलबे और पानी ने सड़क को पूरी तरह से तबाह कर दिया और कई किलोमीटर तक की खेती वाली जमीन पूरी तरह से डूब गई. स्थानीय निवासियों के मुताबिक, रौशन गांव का लगभग 80 फीसदी हिस्सा बाढ़ में बह गया है. घटनास्थल पर पहुंची राहत टीमें अब तक कम से कम 200 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल चुकी है.

NDMA ने जारी किया अलर्ट

भारी बारिश और बाढ़ के हालातों को देखते हुए पाकिस्तान की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने देशभर में अलर्ट जारी किया है. NDMA ने यह चेतावनी 23 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक के लिए दी है.

NDMA कर रही है निगरानी

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है. खासकर पहाड़ी और बाढ़ प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. NDMA स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

NDMA के अनुसार, इस सप्ताह इस्लामाबाद, कश्मीर, खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. जिन शहरों में ज्यादा बारिश होने की संभावना है, उनमें रावलपिंडी, अटॉक, झेलम, मियांवाली, खुशाब, सरगोधा, सियालकोट, गुजरात और हाफिजाबाद शामिल हैं.

पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की भी संभावना

पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की भी संभावना है, जिससे सड़कों का संपर्क टूट सकता है और यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. NDMA ने लोगों से यात्रा के दौरान सावधानी बरतने और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
16,800SubscribersSubscribe