HomeविदेशPakistan के गिलगित-बाल्टिस्तान में भारी बारिश का कहर... तीन लोगों की मौत,...

Pakistan के गिलगित-बाल्टिस्तान में भारी बारिश का कहर… तीन लोगों की मौत, 15 लापता, रेस्क्यू जारी

भूस्खलन में मारे गए और लापता हुए लोगों में अधिकांश टूरिस्ट हैं, जो पाकिस्तान के अन्य हिस्सों से घुमने के लिए आए हुए थे.

Pakistan Gilgit Baltistan Heavy rains: पाकिस्तान के उत्तरी इलाकें में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, उत्तरी पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग लापता हो गए हैं. लापता लोगों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है.

समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से गिलगित-बाल्टिस्तान के डायमर जिले के पुलिस अधिकारी अब्दुल हमीद ने आज यानी कि मंगलवार, 22 जुलाई को बताया कि सोमवार को हुए भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद तीन लोगों के शवों के बरामद किया गया है, जबकि 15 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं. अब्दुल हमीद ने बताया कि भूस्खलन में आठ से ज्यादा वाहन बह गए.

मारे और लापता हुए लोगों में अधिकांश टूरिस्ट

मारे गए और लापता हुए लोगों में अधिकांश टूरिस्ट हैं, जो पाकिस्तान के अन्य हिस्सों से घुमने के लिए आए हुए थे. गिलगित- बाल्टिस्तान, पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर का एक प्रांत है, जो फेमस पर्यटन स्थल के लिए जाना जाता है. यहां भारी तादाद में लोग घुमने के लिए आते हैं.

प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता फैजुल्लाह फराक ने एएफपी के हवाले से तीन मौतों की पुष्टि करते हुए आगे कहा कि बचावकर्मियों ने चार घायल लोगों को भी बाहर निकाला है, जिनमें से एक की हालत गंभीर है.

सैकड़ों फंसे हुए टूरिस्टों को सुरक्षित निकाला गया

फैजुल्लाह फराक ने आगे कहा कि सैकड़ों फंसे हुए टूरिस्टों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. रेस्क्यू टीमों ने मलबा हटाते हुए उन्हें पहाड़ी सड़क से बाहर निकाला. वहीं स्थानीय लोगों ने उनके रूकने के लिए बंदोबस्त किया.

रिपोर्टों के मुताबकि, सोमवार को उत्तरी इलाकें में आई बाढ़ से 50 घर, चार पुल, एक होटल और एक स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए, साथ ही प्रमुख सड़क बाधित हो गए हैं.

बता दें कि पाकिस्तान में जून के आखिर में शुरू हुए मानसून के बाद से तेज बारिश और बाढ़ के कारण अब तक कुल 221 लोगों की मौत हो चुकी है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe