पाकिस्तान में पेशावर से क्वेटा जा रही ट्रेन में धमाका, दो की मौत, कई घायल

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पेशावर से क्वेटा जा रही ट्रेन में हुए जोरदार धमाके ने दो लोगों की जान ले ली। कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह पेशावर से बलूचिस्तान के शहर क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस में जबर्दस्त धमाका हुआ। जिस समय धमाका हुआ जाफर एक्सप्रेस चिचावनी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी।

रॉयल बुलेटिन की खबर के अनुसार, जाफर एक्सप्रेस के इकोनॉमी क्लास की छह नंबर बोगी में अचानक धमाका हुआ। स्टेशन पर होने के कारण ट्रेन धीमी थी, इसलिए ट्रेन पटरी से तो उतरी किन्तु जानमाल का नुकसान अपेक्षाकृत रूप से कम हुआ है।

हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और कई लोग जख्मी हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जिनमें से चार लोग गंभीर हैं। इस कारण मरने वालों की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

पाकिस्तान का बलूचिस्तान क्षेत्र लगातार अशांत बना हुआ है। वहां बलूचिस्तान के निवासी पाकिस्तानी सेना व सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते रहते हैं। उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी पर आतंकी घटनाओं के आरोप भी लगते हैं।

spot_img
1,706FansLike
258FollowersFollow
118FollowersFollow
14,800SubscribersSubscribe