Pappu Yadav On SIR: लोकसभा के शीतकालीन सत्र में चुनाव सुधार और SIR पर चर्चा के दौरान पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार में वोट जाने के मामले पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पप्पू यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में साजिश के तहत वोट काटे गए हैं.
‘विशेष समुदाय के खिलाफ नफरत’
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार SIR में एक विशेष समुदाय के खिलाफ घुसपैठ का आरोप लगाकर नफरत फैलाई गई. साथ ही कहा कि काटे गए 69 लाख वोटरों में 99 प्रतिशत दलित,ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हैं. पप्पू यादव ने आगे कहा कि यह संयोग नहीं हो सकता कि काटे गए वोटों में लगभग पूरा प्रतिशत उन्हीं वर्गों का है जो समाज के वंचित तबके से आते हैं.
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार से जवाब मांगते हुए पूछा कि आखिर किन कारणों से इन लोगों के वोट काटे गए और इन्हें मताधिकार से वंचित किया गया. आप पप्पू यादव की पूरी स्पीच हमारे यू- ट्यूब चैनल सदा टाईम्स पर देख सकते हैं.
