पठान ने की ऐतिहासिक कमाई, 7 दिनों में दुनियाभर में 634 करोड़ का कलेक्शन किया

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान को रिलीज हुए सात दिन हो चुके हैं। बॉक्स-ऑफिस फिल्म पठान का जलवा अब भी बरकरार है। फिल्म ने 25 जनवरी को रिलीज होने के बाद से केवल एक सप्ताह में दुनियाभर में 634 करोड़ रुपये की कमाई की।

पठान ने अपने सातवें दिन भारत में 23 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की है, जिसमें हिंदी में 22 करोड़ और सभी डब वर्जन में 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन है।

सातवें दिन ओवरसीज ग्रॉस 15 करोड़ रुपये है। 7 दिनों में पठान ने अकेले विदेशी क्षेत्रों में 29.27 मिलियन डॉलर यानी 238.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जबकि भारत में कुल कलेक्शन 330.25 हो गया है।

जिसमें फिल्म ने हिंदी में 318.50 करोड़ रुपए और डब वर्जन में 11.75 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म पठान में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा जोन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में हैं।

—आईएएनएस

spot_img
1,706FansLike
261FollowersFollow
118FollowersFollow
14,800SubscribersSubscribe