लोगों को सिखाया गया योग से निरोग रहने का गुर

अमेठी (भेटुआ): अमेठी जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को सुबह खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में योग प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ, जिसमें ब्लॉक के सभी ग्राम रोजगार सेवक, सफाई कर्मचारी, ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी व अन्य लोग शामिल हुए.

बीडीओ संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि आगामी 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ योग शिविर लगाने के लिए ग्राम रोजगार सेवकों, सफाई कर्मचारियों, ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों को प्रशिक्षक श्रेया ने प्रशिक्षण दिया.

इस तरह का प्रशिक्षण अनवरत चलता रहेगा. इसके बाद योग दिवस पर सभी ग्राम रोजगार सेवक व सफाई कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक गांव के सभी लोगों को योग शिविर के माध्यम से योग कराया जाएगा.

बीडीओ संजय कुमार गुप्ता ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग सौ रोगो की एक दवा है, जिससे लोगों को प्रतिदिन योग करना चाहिए, जिससे लोग स्वस्थ रह‌ सकें.

इसमें एडीओ पंचायत फिरदौस आलम, अम्बरीष मिश्रा, हृदय राम, संत प्रकाश, अंशुमान, अतुल सिंह, जगतपाल, रवि सहित सभी कर्मचारी स्थानीय लोग ने कार्यक्रम में भाग लिया.

spot_img
1,706FansLike
264FollowersFollow
118FollowersFollow
14,900SubscribersSubscribe