HomeराजनीतिPM मोदी की वायरल डीपफेक तस्वीरों के मामले पर उत्तराखंड BJYM ने...

PM मोदी की वायरल डीपफेक तस्वीरों के मामले पर उत्तराखंड BJYM ने 18 अकाउंट्स के खिलाफ FIR दर्ज कराई

बीजेपी के युवा मोर्चा (BJYM) ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के वसंत विहार पुलिस स्टेशन में 18 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

PM Modi Deepfake Image:  पीएम मोदी की AI से बनाई जा रही नकारात्मक तस्वीरों के खिलाफ उत्तराखंड के भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने शिकायत दर्ज कराई है. BJYM ने कहा कि सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और पार्टी की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है.

बीजेपी के युवा मोर्चा (BJYM) ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के वसंत विहार पुलिस स्टेशन में 18 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

BJYM के महानगर प्रेसिडेंट देवेंद्र बिष्ट ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी और शिकायत की कॉपी भी शेयर की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा देहरादून के पदाधिकारियों ने देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोशल मीडिया मे AI के माध्यम से छवि धूमिल कर रहे कुछ असामाजिक तत्वों के खिलाफ तहरीर दी है. साथ ही कठोर कार्रवाई की मांग की है.

‘पीएम मोदी की तस्वीरें गलत तरीके से प्रसारित’

बीजेपी युवा मोर्चा के नेता देवेंद्र बिष्ट ने लिखित शिकायत में बताया कि बीते कई दिनों से अलग- अलग सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए बीजेपी की छवि को खराब किया जा रहा है. साथ ही पीएम मोदी की तस्वीरों को तोड़- मरोड़ कर पेश किया जा रहा है.

‘पीएम मोदी को रूसी राष्ट्रपति के बॉडी गार्ड के रूप में दिखाया गया’

बीजेपी नेता ने शिकायत में आगे कहा कि इन तस्वीरों में पीएम मोदी को चाय बेचते हुए और पीएम मोदी को कमीड हटाकर बॉडी बिल्डर के रूप में दिखाया गया है. साथ ही आगे कहा कि एक अन्य वीडियो में पीएम मोदी को रूस के राष्ट्रपति के बॉडी गार्ड के रूप में दिखाया गया है. ऐसे ही कई वीडियो अलग- अलग अकाउंट्स के द्वारा शेयर किए जा रहे हैं. बीजेपी के युवा मोर्चा ने इन सभी अकाउंट्स की डिटेल जानकारी देते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,500SubscribersSubscribe