Homeराजनीति'शांति के रास्ते पर आगे बढ़े..' हिंसा शुरू होने के ढाई साल...

‘शांति के रास्ते पर आगे बढ़े..’ हिंसा शुरू होने के ढाई साल बाद मणिपुर पहुंचे PM मोदी, जाने क्या कहा?

पीएम मोदी ने कहा कि हमें मणिपुर को लगातार शांति और विकास के रास्ते पर ले आगे जाना है. मणिपुर मां भारती के मुकुट पर सजा मुकुट रत्न है.

PM Modi Manipur Visit: मणिपुर में हिंसा शुरू होने के दो साल से भी अधिक समय गुजरने के बाद आज यानी कि शनिवार, 13 सितंबर को पीएम मोदी मणिपुर पहुंचे. मणिपुर में पिछले दो सालों से अधिक समय से जातीय हिंसा जारी है. विपक्षी पार्टियां लगातार पीएम मोदी के मणिपुर न जाने पर सवाल खड़े कर रही थी.

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने मणिपुर पहुंच कर राजधानी इंफाल और चुराचांदपुर में जनसभा को संबोधित किया. इंफाल में पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर में शांति और स्थिरता आए, यहां के लोगों के हित सुरक्षित रहें, जो कैंपों में रहने को मजबूर हैं, उनका जीवन फिर पटरी पर आए. इसके लिए हमारी सरकार निरंतर काम कर रही है.

वहीं पीएम मोदी ने आगे कहा कि नेताजी सुभाष ने मणिपुर को भारत की आजादी का द्वार कहा था. इस मिट्टी ने अनेक वीर बलिदानी दिए हैं. हमारी सरकार, मणिपुर के ऐसे हर महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि हमें मणिपुर को लगातार शांति और विकास के रास्ते पर ले आगे जाना है. मणिपुर मां भारती के मुकुट पर सजा मुकुट रत्न है.

भारत सरकार मणिपुर के लोगों के साथ’

वहीं मणिपुर के चुराचांदपुर में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सभी संगठनों से अपील करूंगा कि शांति के रास्ते पर आगे बढ़कर अपने सपनों को पूरा करें. मैं आपके साथ हूं. भारत सरकार मणिपुर के लोगों के साथ है.

मणिपुर में जिंदगी को फिर से पटरी पर लाने के लिए भारत सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. हम मणिपुर को शांति, समृद्धि और प्रगति का प्रतीक बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.

कांग्रेस ने उठाया सवाल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी के मणिपुर के दौरे को लेकर कहा कि मणिपुर में आपका 3 घंटे का दौरा कोई हमदर्दी नहीं, बल्कि एक नाटक, दिखावा और जख्मी लोगों का अपमान है.

उन्होंने आगे कहा कि पिछले 864 दिनों में मणिपुर में हिंसा के कारण करीब 300 लोगों की जान गई, 67,000 लोग विस्थापित हुए और 1,500 लोग घायल हुए. हिंसा शुरू होने से आपने (पीएम मोदी) अबतक 46 विदेश यात्राएं कीं, लेकिन एक भी यात्रा ऐसी नहीं की जिसमें आपने अपने नागरिकों के साथ सहानुभूति के दो शब्द भी साझा किए हों.

वहीं कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि मुझे खुशी है कि पीएम मोदी ने दो साल बाद मणिपुर जाने का फैसला किया है. उन्हें बहुत पहले ही जाना चाहिए था. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने इतने लंबे समय तक स्थिति को जारी रहने दिया, जिसके परिणामस्वरूप इतनी मौतें हुईं.

प्रियंका गांधी ने कहा कि यह भारत के प्रधानमंत्रियों की परंपरा के अनुरूप नहीं है, चाहे वे किसी भी दल के हों, वे दुख और पीड़ा के समय दौरा करते हैं. आजादी के बाद से यही परंपरा रही है. वह दो साल बाद इसे पूरा कर रहे हैं. उन्हें पहले ही इसके बारे में सोचना चाहिए था.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe