Homeदेशपीएम मोदी की आधे दिन की सऊदी अरब यात्रा पर खर्च हुए...

पीएम मोदी की आधे दिन की सऊदी अरब यात्रा पर खर्च हुए 15.54 करोड़… होटल का बिल सुन उड़ जाएंगे होश

पीएम मोदी भारत से 22 अप्रैल की सुबह साढ़े नौ के करीब जेद्दाह के लिए रवाना हुए और दोपहर में पहुंचे. वहीं 23 अप्रैल की सुबह करीब सात बजे पीएम मोदी दिल्ली में थे. यानी वे 12 घंटे से कुछ ज्यादा समय सऊदी अरब में रहे.

PM Modi Saudi Arabia visit Cost: पीएम मोदी के सऊदी अरब के दौरे की खर्च सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. पीएम मोदी के सऊदी अरब के दौरे में कुल 15,54,03,792.47 रुपये (पंद्रह करोड़ चौवन लाख तीन हजार सात सौ बानवे रुपये) खर्च हुए है. यह जानकारी आरटीआई (RTI) के माध्यम से सामने आई है. यह खर्च पीएम मोदी के 12 घंटे से कुछ ज्यादा समय के दौरे में हुए.

बता दें कि पीएम मोदी की सऊदी अरब यात्रा मूल रूप से 22 और 23 अप्रैल, दो दिनों की थी, लेकिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते उन्हें यह दौरा बीच में ही रद्द कर वापस लौटना पड़ा.

पीएम मोदी सऊदी में लगभग आधे दिन रहे

रिपोर्टों की माने तो पीएम मोदी भारत से 22 अप्रैल की सुबह साढ़े नौ के करीब जेद्दाह के लिए रवाना हुए और दोपहर में पहुंचे. वहीं 23 अप्रैल की सुबह करीब सात बजे पीएम मोदी दिल्ली में थे. यानी वे 12 घंटे से कुछ ज्यादा समय सऊदी अरब में रहे.

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कुल खर्च में से सिर्फ होटल किराए पर 10 करोड़ 26 लाख 39 हजार 658 रुपये खर्च कर दिए गए हैं.

RTI के माध्यम से सामने आई जानकारी

यह जानकारी RTI कार्यकर्ता अजय बासुदेव बोस द्वारा दाखिल किए गए RTI के जवाब में सामने आई है. सऊदी अरब के जेद्दाह स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास से मिली खर्चों की जानकारी ने हलचल मचा दी है. इसके साथ ही कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

जानें कहां हुआ कितना खर्च?

पीएम मोदी के सऊदी अरब के दौरे में कुल 15,54,03,792.47 रूपए खर्च हुए. इनमें होटल किराए पर 10 करोड़ 26 लाख 39 हजार 658 रुपये और ट्रैवल पर 4 करोड़ 5 लाख 79 हजार 930 रुपये खर्च हुए. हालांकि RTI में बाकी के 1 करोड़ 21 लाख 86 हजार 202 रुपये का कोई हिसाब नहीं दिया गया.

इतनी बड़ी रकम पर सवाल

बता दें कि पीएम मोदी सऊदी अरब की एक राजकीय यात्रा पर थे, जहां ऐसी यात्राओं के दौरान मेहमान नेता की रहने-खाने की व्यवस्था मेजबान देश द्वारा की जाती है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि जब सऊदी सरकार मेजबानी की पूरी जिम्मेदारी लेने को तैयार थी, तो भारत सरकार ने होटल किराए पर इतनी बड़ी रकम क्यों खर्च की?

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,500SubscribersSubscribe