Shashi Tharoor On India- America Relation: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत-अमेरिका संबंधों पर सकारात्मक टिप्पणी करने के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिक्रिया पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बहुत जल्दी जवाब दिया. विदेश मंत्री ने भी इस बात को दोहराया कि भारत-अमेरिका के बीच जो व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है, वह अभी भी बनी हुई है. यह संदेश हमारे लिए देना बहुत जरूरी है.
‘50% टैरिफ और अपमान भूल नहीं सकते’
शशि थरूर ने कहा कि मैं नहीं मानता कि हम सिर्फ ट्रम्प की बातों से खुश होकर सब कुछ भूल सकते हैं, ना तो 50% टैरिफ को और ना ही उन अपमानजनक बातों को जो ट्रम्प और उनके सहयोगियों ने कही है. मुझे लगता है कि दोनों देशों की सरकारों और राजनयिकों को इस रिश्ते को ठीक करने के लिए काफी मेहनत करनी होगी.
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि ट्रम्प का स्वभाव काफी बदलता रहता है और उन्होंने जो बातें कही हैं, उनसे भारत में कुछ लोगों को ठेस पहुंची है. 50% टैरिफ का असर भारतीयों पर पहले से ही पड़ रहा है.
#WATCH | Thiruvananthapuram: On PM Modi’s response to US President Donald Trump speaking positively on India-US relationship, Congress MP Shashi Tharoor says, “The Prime Minister was very quick to respond, and the Foreign Minister has also underscored the importance of the basic… pic.twitter.com/Iju3uZUkzl
— ANI (@ANI) September 7, 2025
‘इतनी जल्दी माफ नहीं किया जा सकता’
शशि थरूर ने कहा कि मैं डोनाल्ड ट्रम्प के इस नए सकारात्मक रुख का स्वागत तो करता हूं, लेकिन सावधानी के साथ. सब कुछ इतनी जल्दी भूलकर माफ नहीं किया जा सकता, क्योंकि जमीन पर भारतीयों को इन नीतियों का असली नुकसान झेलना पड़ रहा है और इन्हें दूर करना जरूरी है.
डोनाल्ड ट्रम्प ने क्या कहा था?
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत- अमेरिका संबंधों को “एक बहुत ही विशेष संबंध” बताया और कहा कि वह और प्रधानमंत्री मोदी हमेशा दोस्त रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है.
At the White House, US President Donald Trump made the following significant statements on the India-US relationship:
“I will always be friends with Modi, he is a great Prime Minister”
“India and the United States have a special relationship. There is nothing to worry about”… pic.twitter.com/lwoU4R9BcO
— ANI (@ANI) September 6, 2025
ट्रम्प ने आगे कहा कि “मुझे नहीं लगता कि हमने भारत को खोया है. मैं मोदी के साथ बहुत अच्छे से घुल-मिल जाता हूं, जैसा कि आप जानते हैं, वो कुछ महीने पहले यहां आए थे, हम दोनों रोज गार्डन में गए थे.
पीएम मोदी ने ट्रम्प के बयान का किया समर्थन
Deeply appreciate and fully reciprocate President Trump’s sentiments and positive assessment of our ties.
India and the US have a very positive and forward-looking Comprehensive and Global Strategic Partnership.@realDonaldTrump @POTUS https://t.co/4hLo9wBpeF
— Narendra Modi (@narendramodi) September 6, 2025
डोनाल्ड ट्रम्प के इस बयान पर पीएम मोदी ने तुरंत प्रतिक्रिया दी थी. पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि हम राष्ट्रपति ट्रम्प की भावनाओं और हमारे संबंधों को लेकर उनकी सकारात्मक सोच की गहराई से सराहना करते हैं और उनका पूरा समर्थन करते हैं. भारत और अमेरिका के बीच एक बेहद सकारात्मक और भविष्य की ओर देखने वाली व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है.

