पीएम मोदी का 8 साल का ‘कुशासन’ अर्थव्यवस्था को कैसे बर्बाद किया जाए, इस पर केस स्टडी: राहुल

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका आठ साल का ‘कुशासन’ अर्थव्यवस्था को कैसे बर्बाद किया जाए, इस पर एक केस स्टडी है.

उन्होंने ट्वीट किया ‘पीएम मोदी का 8 साल का कुशासन इस बात का एक केस स्टडी है कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को कैसे बर्बाद किया जाए.’

कांग्रेस बिजली संकट, बेरोजगारी, किसानों के मुद्दों और महंगाई को लेकर सरकार पर हमला करती रही है.

हाल ही में, कांग्रेस ने बिजली संकट को ‘कृत्रिम’ करार दिया था. कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लभ ‘हम मांग करते हैं कि कोयले के कुप्रबंधन के कारण पैदा हुए इस कृत्रिम बिजली संकट को तुरंत हल किया जाए और लोगों को इस गर्मी में 24 घंटे बिजली आपूर्ति प्रदान करके राहत प्रदान की जाए.’

पार्टी के उदयपुर में आगामी मंथन सत्र में आर्थिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की संभावना है. पार्टी ने विभिन्न समितियों का गठन किया है जो सत्र के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए बैठक कर रही हैं.

महंगाई के मुद्दे पर पार्टी पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रही है.

—आईएएनएस

spot_img
1,708FansLike
253FollowersFollow
118FollowersFollow
14,600SubscribersSubscribe