Homeपॉइंट ऑफ़ व्यूमस्जिद अल हरम मक्का के ईमाम शेख फैसल ग़ज़ावी की तबियत बिगड़ी,...

मस्जिद अल हरम मक्का के ईमाम शेख फैसल ग़ज़ावी की तबियत बिगड़ी, दुआ की गुज़ारिश

हरमैन शरीफ का लगातार अपडेट देने वेले एक्स (ट्विटर) अकाउंट The Holy Mosque ने शेख फैसल ग़ज़ावी के ठीक होने के लिए दुआ की गुजारिश की. उन्होंने आगे कहा कि मस्जिद अल हरम के इमाम और खतीब शेख फैसल ग़ज़ावी स्वास्थ्य समस्या से गुज़र रहे हैं.

Masjid Al Haram: मस्जिद अल हरम, मक्का के ईमाम और खतीब शेख फैसल ग़ज़ावी की तबियत बिगड़ गई है. इस खबर के सामने आने के बाद दुनिया भर के लोग उनके ठीक होने की दुआएं कर रहे है. वहीं सोशल मीडिया पर ईमाम शेख फैसल ग़ज़ावी की ईमामती और तकरीर का वीडियो शेयर करते हुए ठीक होने की दुआ कर रहे है.

हरमैन शरीफ का लगातार अपडेट देने वेले एक्स (ट्विटर) अकाउंट The Holy Mosque ने शेख फैसल ग़ज़ावी के ठीक होने के लिए दुआ की गुजारिश की. उन्होंने आगे कहा कि मस्जिद अल हरम के इमाम और खतीब शेख फैसल ग़ज़ावी स्वास्थ्य समस्या से गुज़र रहे हैं. अल्लाह उन्हें जल्दी से ठीक करे.

वहीं हरम शरीफ की अपडेट देने वाले एक अन्य एक्स (ट्विटर) अकाउंट Inside the Haramain ने कहा कि मस्जिद अल हरम, मक्का के इमाम और खतीब शेख फैसल ग़ज़ावी बीमारी से उबर रहे हैं. अल्लाह उन्हें जल्दी स्वस्थ करे ताकि वह जल्द ही हरम के मिहराब में वापस आए.

आपको बता दें कि सबसे पवित्र महीना रमजान के शुरु होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में सभी लोगों की दुआएं हैं कि ईमाम और खतीब शेख फैसल ग़ज़ावी जल्द से जल्द ठीक हों.

कब शुरू होगा रमजान?

बता दें कि रमजान का महीना 1 या 2 मार्च को शुरू होने की उम्मीद है. यदि 28 फरवरी को चांद नजर आता है तो 1 मार्च का पहला रोजा होगा. वहीं यदि चांद 1 मार्च को देखा जाएगा तो 2 मार्च को हला रोजा रखा जाएगा.

spot_img
1,710FansLike
6,615FollowersFollow
118FollowersFollow
15,400SubscribersSubscribe