Homeदेशसंभल में इजराइली उत्पादों का बहिष्कार करने वाले पोस्टर लगाने पर सात...

संभल में इजराइली उत्पादों का बहिष्कार करने वाले पोस्टर लगाने पर सात मुस्लिम युवक गिरफ्तार

संभल के नरौली कस्बे में कुछ लोगों द्वारा इज़रायली उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान करने वाले पोस्टर लगाए गए थे. इस पर हिंदूवादी दल के जिला संयोजक ने पुलिस को चेतावनी दी थी कि प्रशासन कार्रवाई करे नहीं तो वह कार्रवाई करेंगे.

Sambhal News: संभल पुलिस ने इजराइली उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान करने वाले पोस्टर लगाने के आरोप मे सात लोगों को गिराफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि यह सारे पोस्टर बिना किसी अनुमति के माहौल खराब करने के लिए लगाए जा रहे थे. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है…

इजराइल गाजा पर कर रहा जुल्म

पिछले लगभग 18 महीनों से इजराइल गाजा पर जुल्म कर रहा है. इजराइल हवाई हमले कर गाजा के मामसूम लोगों लोगों की जानें ले रहा है. जिसका विरोध दुनिया भर के लोग कर रहे हैं. इजराइल का विरोध लोग अलग- अलग तरीकों से कर रहे हैं. कोई इजराइल का आर्थिक बहिष्कार कर रहा है तो कोई अन्य रास्ता अपना रहे है.

पूरा मामला क्या था?

इसी बीच उत्तर प्रदेश के संभल के नरौली कस्बे में कुछ लोगों द्वारा इज़रायली उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान करने वाले पोस्टर लगाए गए थे. इस पर हिंदूवादी दल के जिला संयोजक ने पुलिस को चेतावनी दी थी कि प्रशासन कार्रवाई करे नहीं तो वह कार्रवाई करेंगे. पुलिस ने इसके बाद कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने कहा कि सभी आोरपी बिना किसी अनुमति के साम्प्रदायिक तनाव फैलाने वाले पोस्टर लगाकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे. इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इस प्रकार की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है.

इन्हें किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि गिरफ़्तार किए गए लोगों की पहचान आसिम, सैफ अली, रहीस, मतलूब, फरदीन, अरमान और अरबाज़ के रूप में हुई है. हालाकि पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि आरोपियों के खिलाफ कौन सी धाराएं लगाई गई हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe