Bareilly Violence Update: बरेली में बीते दिनों जुमे की नमाज के बाद मुसलमान ‘I Love Muhammad’ पोस्टर विवाद पर शांतिपूर्ण ढंग से जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने इन लोगों पर जमकर लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही पुलिस ने लगभग 81 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना के बाद आज यानी कि शनिवार, 4 अक्टूबर को पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल को बीजेपी सरकार ने बरेली जाने से रोक दिया.
सांसद इकरा हसन, जियाउर्रहमान बर्क समेत कई नेताओं को रोका
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे, सांसद इकरा हसन, जियाउर्रहमान बर्क, मोहिबुल्लाह नदवी, हरेंद्र मलिक, नीरज मौर्य समेत कई नेता इस प्रतिनिधिमण्डल में शामिल हैं. कई नेताओं को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया वहीं कुछ नातओं को यूपी गेट पर रोक दिया गया है.
समाजवादी पार्टी के सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क को संभल में नज़रबंद कर दिया गया है. साथ ही उनके आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
‘प्रशासन अपनी कमियों को छिपा रहा है’
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने इस दौरान कहा कि बरेली जाने से पहले ही दरोगा ने मुझे कहा कि आपको अपने घर में रहना है, जिलाधिकारी ने भी कहा कि वहां मेरे जाने से माहौल बिगड़ेगा. हम कोई माहौल नहीं बिगाड़ते, प्रशासन अपनी कमियों को छिपाने के लिए हमें वहां नहीं जाने दे रहा है.
‘लोकतंत्र का गला घोट रही भाजपा सरकार’
वहीं समाजवादी पार्टी ने कहा कि लोकतंत्र का गला घोट रही भाजपा सरकार. बरेली जा रहे समाजवादी पार्टी के सांसदों को पुलिस द्वारा यूपी गेट पर रोका जाना बेहद निंदनीय है.अपनी नाकामी छिपाने के लिए तानाशाही कर रही भाजपा सरकार.
समाजवादी पार्टी ने 3 अक्टूबर को प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा था कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल 04 अक्टूबर 2025 को बरेली जायेगा. प्रतिनिधिमण्डल बरेली के पीड़ित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याओं के सामाधान के लिए बरेली डीआईजी और कमिश्नर से मिलकर बात करेगा.
पार्टी ने कहा कि बरेली में दिनांक 26 सितम्बर 2025 को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोग समस्याओं को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जा रहे थे. निर्दोष लोगों पर रास्ते में पुलिस और पीएसी द्वारा बेरहमी से लाठीचार्ज किया गया. जिसमें बहुत से लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. 81 लोगों को जेल भेज दिया गया है. 4 बारात घर सीज कर दिये गये हैं. कई मकानों और दुकानों को बुलडोजर द्वारा ढहा दिया गया है. साथ ही पुलिस द्वारा तीन लोगों का हाफ एनकाउटर कर दिया गया है.

