Homeराजनीतिसंसद के पास मस्जिद में समाजवादी पार्टी की कथित बैठक के बाद...

संसद के पास मस्जिद में समाजवादी पार्टी की कथित बैठक के बाद सियासी पारा हाई… BJP- सपा आमने- सामने

अखिलेश यादव ने इस मामले पर कहा कि आस्था जोड़ती है और जो आस्था जोड़ने का काम करती है हम उसके साथ है. बीजेपी चाहती है कि कोई एकजुट ना रहे. बीजेपी का हथियार ही धर्म है.

SP vs BJP: संसद भवन के सामने मस्जिद में समाजवादी पार्टी की कथित बैठक के मामले में विवाद बढ़ता ही जा रहा है. कथित रूप से मस्जिद में हुए इस बैठक में समाजवादी पार्टी के कई सांसद शामिल हुए. इस मामले पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि वो (अखिलेश यादव) हमेशा नमाजवादी बने रहते हैं. वहीं ब्रजेश पाठक के बयान पर अखिलेश यादव ने कड़ा पलटवार किया है.. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है..

बीजेपी- सपा आमने सामने

दरअसल, समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने पार्टी के सांसदों के बैठक की तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की. इन तस्वीरों में सपा प्रमुख और सासंद अखिलेश यादव, सासंद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी, सासंद जियाउर रहमान बर्क समेत कई सांसद मौजूद है. धर्मेंद्र यादव ने यादव ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि रामपुर सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी जी के दिल्ली आवास पर. इन तस्वीरों के शेयर किए जाने के बाद राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई.

‘अखिलेश हमेशा नमाजवादी बने रहते हैं’

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया और समाजवादी पार्टी हमेशा संविधान का उल्लंघन करते हैं. भारतीय संविधान स्पष्ट रूप से कहता है कि राजनीतिक कार्यों के लिए धर्म का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. उनका संविधान में कोई भरोसा नहीं है. वो हमेशा नमाजवादी बने रहते हैं.

‘बीजेपी का हथियार ही धर्म है’

वहीं कथित तौर पर मस्जिद में बैठक आयोजित करने पर अखिलेश यादव ने कहा कि आस्था जोड़ती है और जो आस्था जोड़ने का काम करती है हम उसके साथ है. बीजेपी चाहती है कि कोई एकजुट ना रहे. बीजेपी का हथियार ही धर्म है.

बीजेपी पर कड़ा पलटवार

सांसद अखिलेश यादव ने आगे बीजेपी पर कड़ा पलटवार करते हुए कहा कि यदि बीजेपी को मीठे से तकलीफ होगी, तो क्या हम मीठा खाना छोड़ देंगे.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe