Donald Trump Oath Ceremony: डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रुप में शपथ ली. ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति के रुप में अपना पदभार ग्रहण किया. पिछले साल 2024 के नवंबर में हुए चुनाव में ट्रंप ने भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज की थी.
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह यूएस कैपिटल के बाहर आउट डोर में होने के बजाय अमेरिकी संसद के अंदर कैपिटल रोटुंडा हॉल में आयोजित किया गया. इनडोर में शपथ ग्रहण का फैसला बढ़ती ठंड की वजह से लिया गया था. साल 1985 के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि अमेरिका के किसी राष्ट्रपति ने आउटडोर यानी कि खुली जगह के बजाय हॉल के अंदर में शपथ ली.
समारोह में कई बड़ी हस्तियां हुई शामिल
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में हंगरी के पीएम विक्टर ओरबान, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी शामिल हुए. इसके अलावा भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की.
एलन मस्क से मुकेश अंबानी तक समारोह में पहुंचे
राजनीतिक क्षेत्र के लोगों के अलावा कई अमीर शख्सियतों ने भी समारोह में शिरकत की. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी एलन मस्क, अमेज़ॅन के फाउंडर जेफ बेजोस, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग शामिल हुए.
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनें. ट्रंप पहली बार 2017 में राष्ट्रपति बनें थे.