HomeराजनीतिBJP विधायक के ‘होली के दिन घर पर रहे मुसलमान’ बयान पर...

BJP विधायक के ‘होली के दिन घर पर रहे मुसलमान’ बयान पर तेजस्वी यादव का जवाब..बचौल या उनके पिताजी का राज है क्या?

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मुसलमान भाईयों के प्रति जिस तरह का बयान दिया है कि मुसलमान भाई होली में बाहर ना निकले. ये कोई बचौल या उनके पिताजी के बाप का राज है क्या..

बिहार: बीजेपी (BJP) विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के विवादित बयान ‘मुसलमानों को जुमे के दिन घरों में ही रहना चाहिए,’ पर सियासी पारा हाई हो गया है. आरजेडी (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने हरिभूषण ठाकुर का कड़ा जवाब देते हुए कहा कि बचौल या उनके पिता जी का राज है क्या.. तेजस्वी यादव ने बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर को आड़े हाथों लेते हुए जमकर सुनाया.

बीजेपी विधायक का विवादित बयान

दरअसल, मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने 10 फरवरी को कहा, “मैं मुसलमानों से अपील करना चाहता हूं कि साल में 52 जुमा (शुक्रवार) होते हैं. उनमें से एक जुमे पर होली का पर्व पड़ रहा है. इसलिए, उन्हें हिंदुओं को त्योहार मनाने देना चाहिए और अगर उन पर रंग लग जाए तो उन्हें बुरा नहीं मानना ​​चाहिए. अगर उन्हें इससे कोई दिक्कत हो तो उन्हें घरों में ही रहना चाहिए.”
वहीं हरिभूषण ठाकूर ने आगे कहा कि उनके (मुसलमानों के) हमेशा दोहरे मापदंड रहे हैं. वे अबीर-गुलाल बेचने वाले स्टॉल लगाकर, पैसे कमाकर खुश हैं, लेकिन अगर उनके कपड़ों पर कुछ दाग लग जाते हैं तो उन्हें दोजख (नरक) का डर सताने लगता है.

‘ये कोई बचौल या उनके पिताजी के बाप का राज है क्या’

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मुसलमान भाईयों के प्रति जिस तरह का बयान दिया है कि मुसलमान भाई होली में बाहर ना निकले. ये कोई बचौल या उनके पिताजी के बाप का राज है क्या..ये बचौल है कौन.. कैसे इस तरह का बयान दे सकता है.
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि सरकार के मुख्यमंत्री कहां है..अचेत अवस्था में हैं..महिलाएं जब अपने अधिकार और सम्मान के लिए बात उठाती है तो मुख्यमंत्री डांट देते हैं. अति पिछड़ा और दलित महिलाओं को डांट देते हैं..मुख्यमंत्री को हिम्मत है बचौल को बुलाकर डांटने की?

तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे संघ और BJP के रंग जनता दल यूनाइटेड आ चुकी है. यह देश गंगा जमुनी तहजीब को मानने वाला देश है. राम और रहीम को मानने वाला देश है.

‘एक मुसलमान भाईयों की रक्षा 5-6 हिंदू करेंगे’

तेजस्वी यादव ने बीजेपी विधायक को सुनाते हुए कहा कि यह बिहार है बचौल..यहां एक मुसलमान भाईयों की रक्षा 5-6 हिंदू करेंगे. तम जैसे बहुत लोग आए सब लोगों को बिहार ने निपटा दिया. भले ही हमारी सत्ता रहे या ना रहे जब तक बिहार में राजद और लालू जी के विचार को मानने वाले लोग हैं. हम कोई दंगा नहीं होने देंगे. चाहे इसके बदले सत्ता मिले या सत्ता चली जाए.

spot_img
1,712FansLike
6,609FollowersFollow
118FollowersFollow
15,300SubscribersSubscribe