Pollution: दिल्ली और फरीदाबाद में ‘वर्क फ्रॉम होम’ नियम लागू

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली सरकार के 50 फीसद अधिकारी को वर्क फ्रॉम होम पर भेज दिया गया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि शहर में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार के ऑफिस के 50 फीसद अधिकारी घर से काम करेंगे.

गोपाल राय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व ट्विटर) से भी इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने सोशल मीजिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम करेंगे. उन्होंने कहा कि इस प्रावधान के क्रियान्वयन पर अधिकारियों के साथ बाद में होने वाली बैठक में चर्चा की जाएगी.

इससे पहले, सरकार ने अपने कार्यालयों और एमसीडी के लिए अलग-अलग टाइम टेबल का ऐलान किया था. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के ऑफिस का वक्त सुबह 8.30 बजे से शाम 5 बजे तक तय किया गया था, जबकि दिल्ली सरकार के ऑफिस का वक्त सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक था.

बता दें, दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी गंभीर पहुंच गया है. कई इलाकों में एक्यूआई 500 को छू गया है. बीते रोज प्रयावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र को खत लिखकर आर्टिफिशियल रेन करानी की गुजारिश की थी. आर्टिफिशियल रेन क्लाउड सीडिंग के जरिए की जाती है. इस तकनीक से प्रदूषण से थोड़ी राहत मिल सकती है.

देश की राजधानी दिल्ली में स्कूलों में फिजिकल क्लासेज चलाने पर रोक लगाई गई है और बच्चे ऑनलाइन क्लासेज ले रहे हैं. वहीं सरकार ने शहर में निर्माण और डीजल के ट्रक, बीएस 4, फोर व्हीलर्स पर रोक लगा दी है. लेकिन, इसके बावजूद भी हवा जहरीली बनी हुई है. एक्यूआई खराब होने का अहम कारण मौसम और पराली जलाने को माना जा रहा है.

वहीं दूसरी तरफ फरीदाबाद प्रशासन ने भी प्रदूषण के स्तर को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. प्रशासन ने ग्रेप 4 के मद्देनजर फरीदाबाद जिला के प्राइवेट कंपनियों के 50 फीसदी कर्मचारियों के लिए 20 नवम्बर से वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी की है.

इसके अलावा फरीदाबाद पुलिस ने भी यातायात एडवाइजरी जारी की है. फरीदाबाद पुलिस ने यातायात और प्रदूषण कंट्रोल के लिए नई एडवाइजरी जारी करते हुए कई दिशा-निर्देश दिए हैं. जिसमें फरीदाबाद से दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं, राजधानी दिल्ली में जरूरी वस्तुओं और सेवाओं को ले जाने वाले ट्रक/भारी वाहन, साथ ही एलएनजी/सीएनजी/इलेक्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर अन्य भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बंद रहेगा.

फरीदाबाद से दिल्ली में जाने वाले इलेक्ट्रिक, सीएनजी और BS-VI डीजल गाड़ियों को छोड़कर अन्य बाहरी रेजिस्टर्ड हल्के वाणिज्यिक वाहनों (LCVs) को दिल्ली में एंट्री की इजाजत नहीं होगी. गाड़ी ड्राइवरों को सलाह दी गई है कि वे अपने गाड़ियों का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट अपडेट रखें. पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUC) अनिवार्य किया गया है.

spot_img
1,706FansLike
261FollowersFollow
118FollowersFollow
14,800SubscribersSubscribe