पुर्तगाल (Portugal) ने ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम के साथ मिलकर फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देने की योजना की घोषणा की है. शुक्रवार, 19 सितंबर को पुर्तगाल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि फिलिस्तीन को मान्यता रविवार, 21 सितंबर को दी जाएगी.
पुर्तगाली विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
पुर्तगाल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में फिलिस्तीनी राज्य की स्थिति पर होने वाले एक उच्च-स्तरीय सम्मेलन से एक दिन पहले रविवार, 21 सितंबर को फिलिस्तीन को मान्यता दी जाएगी.
पुर्तगाल सरकार की ओर जारी बयान में कहा गया कि विदेश मंत्रालय यह पुष्टि करता है कि पुर्तगाल फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देगा. यह आधिकारिक घोषणा अगले सप्ताह होने वाले उच्च-स्तरीय सम्मेलन से पहले 21 सितंबर को की जाएगी.
पुर्तगाल के अख़बार Correio da Manha के अनुसार, देश के सेंटर-राइट प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो ने यह फैसला लेने से पहले राष्ट्रपति और संसद से सलाह- मशविरा किया. अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फैसला पुर्तगाल की संसद में लगभग 15 सालों से चल रही बहस का अंत है.
फिलिस्तीन को मान्यता देने का प्रस्ताव सबसे पहले 2011 में लेफ्ट ब्लॉक नाम की राजनीतिक पार्टी द्वारा रखा गया था.
जुलाई में फिलिस्तीन को मान्यता देने पर हुई थी चर्चा
बता दें कि पुर्तगाल सरकार ने जुलाई में पहली बार फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देने की अपनी मंशा जाहिर की थी. सरकार ने कहा था कि फिलिस्तीन-इज़राइल संघर्ष की स्थिति लगातार बेहद चिंताजनक होती जा रही है, मानवीय संकट गहरा रहा है और इज़राइल बार-बार फिलिस्तीनी ज़मीन को अपने में मिलाने की धमकी दे रहा है.
इजराइल बीते दो सालों से गाजा में लगातार हमले कर रहा है. इजराइल के घातक हमलों से बच्चों समेत सैकड़ों लोग हर दिन मारे जा रहे हैं.
इजराइली हमलों में इतने फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं
इजराइल पिछले लगभग दो सालों से लगातार गाजा पट्टी में घुसकर हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. वहीं इसके साथ ही अब भूखमरी के कारण भी फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से लगभग 65,114 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 165,925 लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.

