अमेठी/उत्तर प्रदेश: गर्मी से बचने के लिए 24 घंटे कूलर-एसी और पंखों का इस्तेमाल हो रहा है. वहीं इस तपती धूप से जहां राहत मिल रही है तो वहीं बिजली का मीटर भी तेज रफ्तार से घूम रहा है और कई गुना बिजली की खपत बढ़ गई है.
सामान्य मौसम में ग्रामीण इलाकों में जितनी बिजली के यूनिट की खपत प्रति माह होती है तो वहीं गर्मी के महीने में यह खपत लगातार बढ जाती है. पिछले 15 दिनों में इसमें और बढ़ोतरी हो गई है तथा खपत बढ़कर और अधिक हो गई है.
खपत बढ़ने से बिजली आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो रही है जिससे दर्जनभर से अधिक ट्रांसफार्मर जलने से खराब हो चुके हैं.
अमेठी जनपद के भेटुआ विद्युत उपकेंद्र पर गर्मी के चलते भी ट्रांसफार्मर लगातार जल रहे हैं. जैसे-जैसे खपत बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे ट्रांसफार्मर भी जवाब देने लगे हैं.
भेटुआ विकास खंड के अंतर्गत कई गांव सहित अस्पताल का ट्रांसफार्मर गर्मी के चलते जल गए.
विद्युत उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर मो. सलीम ने बताया कि क्षमता से अधिक लोड हो जाने के कारण लगातार ट्रांसफार्मर जल रहे हैं. गर्मी के मौसम में ऐसी समस्या बनी हुई है. ट्रांसफार्मर जलने की सूचना मिलते ही जल्द से जल्द इसके निराकरण की व्यवस्था की जा रही है.