अमेठी/उत्तर प्रदेश (भेटुआ): शुक्रवार को जनपद के विकास खंड भेटुआ के ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधान सुल्तानपुर के ऊपर हुए मुकदमे को वापस लेने के लिए बैठक आयोजित की गई.
बीते 18 मई को मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर ग्राम पंचायत सचिव द्वारा मनरेगा योजना के नियमों को दरकिनार कर जेसीबी से काम कराने के आरोप में सुलतानपुर ग्राम पंचायत की महिला प्रधान आरती पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
एफआईआर को रद्द कराने को लेकर भेटुआ ब्लॉक के प्रधानों ने प्रशासन के खिलाफ लामबंद हो गए.
इस परिपेक्ष्य में प्रधान संघ ने विकास खंड के सभागार कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया. प्रधानसंघ के अध्यक्ष समेत सभी प्रधान ने खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता को अपनी मांग को लेकर ज्ञापन दिया.
सभी प्रधानों ने एकत्र होकर तय किया कि जब तक प्रशासन ग्राम प्रधान के खिलाफ मनमानी एफआईआर को रद्द नहीं कराता तब तक पंचायतों से मास्टर रोल जारी नहीं किया जायेगा.
सात दिनों के भीतर एफआईआर रद्द न होने पर प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय में ताला जड़ कर धरने पर बैठने का भी निर्णय लिया है. साथ ही साथ जरूरत पड़ने पर विकास भवन के घेराव की भी चेतावनी दी है.
इस मौके पर गोकुल यादव, सोनू यादव, पवन सिंह, जैस यादव, श्याम बिहारी सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रवि कांत तिवारी, ननकू यादव, कमल यादव सहित सभी ग्राम प्रधान मौजूद रहे.