Priyanka Gandhi On Gaza: इजराइल गाजा में लगातार नरसंहार करते हुए फिलिस्तीनियों को मार रहा है. इजराइल के इस करतूत की पूरी दुनिया में निंदा की जा रही है. इसी बीच गाजा में मारे जा रहे मासूम लोगों और इस नरसंहार में हाल ही में मारे गए पत्रकारों को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इजराइल पर जमकर बोला है. प्रियंका गांधी के इस बयान पर भारत में स्थित इजराइल के राजदूत रूवेन अजार को बुरा लग गया.
इजराइली राजदूत को लग गई मिर्ची
राजदूत रूवेन अजार ने प्रियंका गांधी के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि शर्मनाक बात तो आपका धोखा है. इजराइल ने 25,000 हमास आतंकवादियों को मार गिराया. मानव जीवन की यह भयानक कीमत हमास की नागरिकों के पीछे छिपने की घिनौनी चालों, पलायन करने या सहायता प्राप्त करने की कोशिश कर रहे लोगों पर गोलीबारी और रॉकेट हमलों के कारण है.
राजदूत रूवेन अजार ने और क्या कहा?
भारत में इजराइल के राजदूत रूवेन अजार ने आगे कहा कि इजराइल ने गाजा में 20 लाख टन भोजन पहुंचाया, जबकि हमास उसे जब्त करने की कोशिश कर रहा है, जिससे भुखमरी पैदा हो रही है.
पिछले 50 सालों में गाजा की आबादी 450% बढ़ी है, वहां कोई नरसंहार नहीं हुआ. हमास के आंकड़ों पर यकीन मत कीजिए.
What is shameful is your deceit. Israel Killed 25,000 Hamas terrorists. The terrible cost in human lives derives from Hamas’s heinous tactics of hiding behind civilians, their shooting of people trying to evacuate or receive assistance and their rocket fire. Israel facilitated 2… https://t.co/e3lSUwfmXH
— 🇮🇱 Reuven Azar (@ReuvenAzar) August 12, 2025
प्रियंका गांधी ने इजराइल पर बोला हमला
बता दें कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इजराइली हमले पर मारे गए पत्रकारों को लेकर दुख जताया है. प्रियंका ने कहा कि अल जजीरा के पांच पत्रकारों की निर्मम हत्या फिलिस्तीनी धरती पर किया गया एक और घिनौना अपराध है. सच के लिए खड़े होने का साहस रखने वालों का असीम साहस इजराइली हिंसा और नफरत से कभी नहीं टूटेगा. दुनिया में जहां अधिकांश मीडिया सत्ता और व्यापार का गुलाम है, इन बहादुर लोगों ने हमें याद दिलाया कि सच्ची पत्रकारिता क्या होती है.
The cold blooded murder of five Al Jazeera journalists is yet another heinous crime committed on Palestinian soil.
The immeasurable courage of those who dare to stand for the truth will never be broken by the violence and hatred of the Israeli state.
In a world where much of…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 12, 2025
गाजा में हो रहे नरसंहार पर उठाया सवाल
वहीं गाजा में हो रहे नरसंहार पर प्रियंका ने कहा कि इजराइल नरसंहार कर रहा है. 18,430 बच्चों समेत 60,000 से ज्यादा लोगों की हत्या की है. सैकड़ों लोगों को भूख से मार डाला है और लाखों लोगों के भूख से मरने का खतरा बना हुआ है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि चुप रहकर इन अपराधों को बढ़ावा देना भी एक अपराध है. यह शर्मनाक है कि भारत सरकार चुप बैठी है जबकि इजराइल फिलिस्तीन के लोगों पर तबाही मचा रहा है.

