प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन वाले बैग को लेकर विवाद बनी हुई है. वह फिलिस्तीन वाला बैग लेकर पार्लियामेंट पहुंची थीं. उनके इस बैग को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमेंट किया, जिसपर अब प्रियंका का बयान आया है.
योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा था-
‘अब तक उत्तर प्रदेश से 5600 से अधिक युवा निर्माण कार्य के लिए इसराइल जा चुके हैं’.

‘हर युवा को 1.5 लाख रुपये मासिक वेतन के अलावा मुफ्त भोजन और आवास मिलता है’.

‘युवाओं की सुरक्षा की पूरी गारंटी है’.

‘इसराइल के राजदूत ने उत्तर प्रदेश का दौरा किया’.

‘राज्य से और अधिक युवा चाहते हैं’.

‘युवा वहां अच्छा काम कर रहे हैं’.

‘दुनिया अब हमारे युवाओं के कौशल को स्वीकार कर रही है’.

‘युवा घर पैसा भेजते हैं, तो राज्य के विकास में योगदान देते हैं’

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा-
‘वॉर ज़ोन में फेंक देना कोई अचीवमेंट नहीं है, एक शर्म की बात है’.

‘उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के बजाय युद्धग्रस्त इसराइल भेज दिया’.

‘युवाओं को युद्धग्रस्त इसराइल भेजकर अपनी उपलब्धि बता रहे हैं’.

‘योगी आदित्यनाथ जी बेरोजगारी की स्थिति से अवगत नहीं हैं’.

‘उन युवाओं और उनके परिवारों का दर्द नहीं समझ सकते हैं’.

‘इसराइल में काम करने गए युवा बंकरों में छिपकर अपनी जान बचा रहे हैं’.

‘कंपनियां उनका शोषण कर रही हैं’.

‘उनके परिवार हमेशा डरे रहते हैं’.

‘युवा रोजगार के लिए अपनी जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं’.

‘योगी आदित्यनाथ जी आप युवाओं को रोजगार दे नहीं सकते’.


