उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इसराइल वाले बयान के बाद प्रियंका गांधी ने किया पलटवार

प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन वाले बैग को लेकर विवाद बनी हुई है. वह फिलिस्तीन वाला बैग लेकर पार्लियामेंट पहुंची थीं. उनके इस बैग को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमेंट किया, जिसपर अब प्रियंका का बयान आया है.

योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा था-

‘अब तक उत्तर प्रदेश से 5600 से अधिक युवा निर्माण कार्य के लिए इसराइल जा चुके हैं’.
Yogi on Priyanka Gandhi_SADAA Times

‘हर युवा को 1.5 लाख रुपये मासिक वेतन के अलावा मुफ्त भोजन और आवास मिलता है’.
Yogi on Priyanka Gandhi_SADAA Times

‘युवाओं की सुरक्षा की पूरी गारंटी है’.
Yogi on Priyanka Gandhi_SADAA Times

‘इसराइल के राजदूत ने उत्तर प्रदेश का दौरा किया’.
Yogi on Priyanka Gandhi_SADAA Times

‘राज्य से और अधिक युवा चाहते हैं’.
Yogi on Priyanka Gandhi_SADAA Times

‘युवा वहां अच्छा काम कर रहे हैं’.
Yogi on Priyanka Gandhi_SADAA Times

‘दुनिया अब हमारे युवाओं के कौशल को स्वीकार कर रही है’.
Yogi on Priyanka Gandhi_SADAA Times

‘युवा घर पैसा भेजते हैं, तो राज्य के विकास में योगदान देते हैं’
Yogi on Priyanka Gandhi_SADAA Times

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा-

‘वॉर ज़ोन में फेंक देना कोई अचीवमेंट नहीं है, एक शर्म की बात है’.
Priyanka Gandhi on Yogi_SADAA Times

‘उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के बजाय युद्धग्रस्त इसराइल भेज दिया’.
Priyanka Gandhi on Yogi_SADAA Times

‘युवाओं को युद्धग्रस्त इसराइल भेजकर अपनी उपलब्धि बता रहे हैं’.
Priyanka Gandhi on Yogi_SADAA Times

‘योगी आदित्यनाथ जी बेरोजगारी की स्थिति से अवगत नहीं हैं’.
Priyanka Gandhi on Yogi_SADAA Times

‘उन युवाओं और उनके परिवारों का दर्द नहीं समझ सकते हैं’.
Priyanka Gandhi on Yogi_SADAA Times

‘इसराइल में काम करने गए युवा बंकरों में छिपकर अपनी जान बचा रहे हैं’.
Priyanka Gandhi on Yogi_SADAA Times

‘कंपनियां उनका शोषण कर रही हैं’.
Priyanka Gandhi on Yogi_SADAA Times

‘उनके परिवार हमेशा डरे रहते हैं’.
Priyanka Gandhi on Yogi_SADAA Times

‘युवा रोजगार के लिए अपनी जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं’.
Priyanka Gandhi on Yogi_SADAA Times

‘योगी आदित्यनाथ जी आप युवाओं को रोजगार दे नहीं सकते’.
Priyanka Gandhi on Yogi_SADAA Times

spot_img
1,706FansLike
264FollowersFollow
118FollowersFollow
14,800SubscribersSubscribe