Priyanka Gandhi On Election Commission: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद अब प्रियंका गांधी ने भी वोटर लिस्ट में हो रही गड़बड़ी पर चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी जी ने इतना बड़ा खुलासा किया है, उसकी जांच होनी चाहिए.
प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने चुनाव आयोग पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव आयोग वोटर लिस्ट नहीं दे रहा है, जांच नहीं कर रहा है, उल्टा हलफनामा मांग रहा है. हम लगातार डेटा दिखा रहे हैं, लेकिन आयोग अपना ही डेटा मानने को तैयार क्यों नहीं हो रहा है?
‘एक बात साफ है कि भारी गड़बड़ी हो रही है’
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि जो शपथ हम सदन में लेते हैं, उससे बड़ी कौन सी शपथ है. हम तो सबकुछ सार्वजनिक तौर पर कहे रहे हैं, आपको दिखा भी रहे हैं कि देखिए 40 हजार फर्जी वोट है. उन्होने आगे कहा कि बीजेपी और चुनाव आयोग की तरफ से जिस तरह के बयान सामने आ रहे हैं, उससे एक बात एकदम साफ है कि भारी गड़बड़ी हो रही है.
प्रियंका ने कहा कि विधानसभा चुनाव में एक लाख फर्जी वोट डालने पर क्या होता है ये सभी को पता है, जो आप कहेंगे वहीं जीतेगा. विधानसभा में तो इससे कम वोट चाहिए होते हैं.
‘लोकतंत्र है कोई मजाक नहीं’
कांग्रेस नेता ने कहा कि आपकी नाक के नीचे ये इतना बड़ा खेल हो रहा है तो जांच करिए. जब आप ईडी के जरिए पूरे विपक्ष को निशाना बना रहे हैं तो जांच क्यों नहीं कर रहे हैं. सबूत आपके सामने हैं और गलत कैसे बता सकते हैं. यहां लोकतंत्र है कोई मजाक नहीं चल रहा है. यहां पार्टी की बात नहीं है. आपके पास बड़ी जिम्मेदारी है.
VIDEO | Congress MP Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) on Rahul Gandhi’s allegations on EC says, “Rahul Gandhi has made such a big revelation… if there is any issue or unintentional mistake, it should be investigated. Instead of investigating, they (BJP) are asking for an… pic.twitter.com/vzMLuLvD83
— Press Trust of India (@PTI_News) August 8, 2025
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की खोली पोल
बता दें कि राहुल गांधी ने कल चुनाव आयोग के फर्जी वोटर मामले में कई गंभीर सावल खड़े कर दिए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच एक करोड़ नए वोटर जोड़े गए.
वहीं राहुल गांधी ने कर्नाटक का जिक्र करते हुए कहा कि कर्नाटक में हम 16 सीटें जीत रहे थे लेकिन हकीकत में केवल 9 सीटें जीती. जब हमने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट पर छानबीन की तो पता चला केवल एक विधानसभा सीट महादेवपुरा के भारी अंतर से बीजेपी ने लोकसभा सीट जीत ली. इस विधानसभा सीट पर एक लाख फर्जी वोटर बनवाए गए थे.